आज बीएसए सर को सूचना मिली कि कोई फर्जी व्यक्ति निर्वाचन अधिकारी बनकर बीएलओ लोगो को एप डाउनलोड करने को कह रहा है और फिर ओटीपी बताने के लिए कह रहा है, आप लोग एैसा कत्तई ना करियेगा, सावधान रहिऐ, जो ना समझ मे आवे बात अपने अधिकारी को अवगत कराये और उनसे जानकारी ले। इस तरह के लोगो से बचे।