Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, July 10, 2021

मानव संपदा पोर्टल से अवकाश लेने के संबंध में विशेष महत्वपूर्ण सूचना

 मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन लिए जा रहे अवकाश प्रक्रिया का लगातार दुरुपयोग किए जाने पर महानिदेशक स्तर से लिया गया *strict* निर्णय।

मानव संपदा पोर्टल से अवकाश लेने के संबंध में विशेष महत्वपूर्ण सूचना


👉 निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने के बावजूद भी कर्मचारियों द्वारा पिछले दिनांक में अवकाश के लिए किए जा रहे थे आवेदन।


पोर्टल पर संशोधन-1 


👉अब कोई भी कर्मचारी पिछले दिनांक में किसी भी तरह के अवकाश का आवेदन नहीं कर सकेगा । मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश का आवेदन करते समय कैलेंडर डायलॉग में पीछे का दिनांक सेलेक्ट नहीं हो सकेगा।


👉 अभी अवकाश का आवेदन मानव संपदा पोर्टल पर ब्राउज़र के माध्यम से लॉगिन करके करें क्योंकि m-sthapna पर अभी उपरोक्त प्रक्रिया के अपडेशन का कार्य चल रहा है शीघ्र ही m-sthapna पर भी पिछले दिनांक का अवकाश आवेदन नहीं हो सकेगा।


पोर्टल पर संशोधन-2 


👉जिस दिन का आपको अवकाश लेना है उस दिन विद्यालय समय से 15 मिनट पूर्व तक ही अवकाश का आवेदन पोर्टल पर स्वीकार किया जाएगा वर्तमान में साथ में 7:45 AM के बाद उस दिनांक का अवकाश आवेदन पोर्टल द्वारा स्वीकार ही नहीं किया जाएगा । अतः समय से पूर्व संबंधित दिन का अवकाश अप्लाई करें ।

कृपया अपने स्तर से शिक्षकों को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

मानव संपदा पोर्टल से अवकाश लेने के संबंध में विशेष महत्वपूर्ण सूचना Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link