Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, October 11, 2022

एडी बेसिक को विद्यालय में तंबाकू खाते हुए मिला शिक्षक, दी चेतावनी


बदायूं। एडी बेसिक ने शनिवार को जिले के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। एक विद्यालय में स्टाफ समय से पहले स्कूल बंद कर चला गया था। एक विद्यालय में शिक्षक तंबाकू खाते हुए मिला। एडी बेसिक ने शिक्षकों को सुधार करने की चेतावनी दी।

एडी बेसिक गिरवर सिंह के पास लगातार संविलियन विद्यालय नेहडोली में कन्वर्जन कास्ट की शिकायतें लगातार आ रही थी इसकी जांच करने के लिए एडी बेसिक शनिवार को नेहडोली पहुंचे। विद्यालय में प्रधानाध्यापक गैर हाजिर मिले।

हालांकि बाकी पूरा स्टाफ मौके पर तैनात मिला। ऐसे में एडी ने ग्रामीणों से वार्ता की प्रधानाध्याक से कन्वर्जन कास्ट के संबंध में अभिलेख तलब किए हैं। संविलियन विद्यालय गुलड़िया समय से पहले बंद मिला। इधर प्राथमिक विद्यालय निजामुद्दीन शाह में एक शिक्षक द्वारा तंबाकू का सेवन किया जा रहा था। इस पर एडी बेसिक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षक को सुधार की चेतावनी दी।



वहीं संविलियन विद्यालय कौरेरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय आसफपुर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सहावर शाह, संविलियन विद्यालय दबधरा विद्यालय में निरीक्षण के दौरान सब सही मिला। अधिकांश स्टाफ मौजूद था जो अवकाश पर थे, उन्होंने नियमानुसार अवकाश लिया था। संवाद

एडी बेसिक को विद्यालय में तंबाकू खाते हुए मिला शिक्षक, दी चेतावनी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link