Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, October 1, 2022

छात्र के भोजन में निकला कीड़ा

 अमृतपुर स्कूल में एमडीएम के तहत मिले भोजन में एक छात्र की थाली में कीड़ा निकल आया किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। एसडीएम अमृतपुर ने स्कूल का निरीक्षण किया। उनको भी एक बच्चे की थाली में कीड़ा निकलने की जानकारी दी गई।


विकास खंड राजेपुर के संविलियन विद्यालय विथनापुर में मंगलवार को बच्चों के लिए एमडीएम बनाया गया था। रसोइयों मे बच्चों को खाना दिया एक छात्र की थाली में कीड़ा निकल आया बच्चों के शोर मचाने पर शिक्षक छात्र के पास आए और कीड़ा देखा। शिक्षक ने छात्र से खाना लेकर दूसरी थाली में भोजन दिलाया।



वायरल वीडियो एसडीएम के पास पहुंचा। उन्होंने निरीक्षण कर मामले की पूरी जानकारी ली। एसडीएम पदम सिंह ने बताया कि एक छात्र की थाली में कीड़ा निकला था। अन्य किसी की बाली में कीड़ा नहीं था सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। शैक्षिक गुणवत्ता अच्छी नहीं थी, उसमें सुधार करने के शिक्षकों को निर्देश दिए हैं।

छात्र के भोजन में निकला कीड़ा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link