Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 30, 2022

टीएससीटी: TSCT ने तीन परिवारों को दी 79.5 लाख की आर्थिक सहायता

 

मुरादाबाद। विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनियां में प्रकाश लाया जा सकता है। सम्मानित साथियों एक बार पुन: TSCT ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए आप सबके विश्वास से सहयोग 34 में तीनों परिवारों को लगभग 79.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भेजी है, जिसमें प्रति परिवार को लगभग 26.50 लाख रुपए की सहायता प्राप्त हुई है।







यह सब सम्भव हो सका है विश्वास से विश्वास एकता का, विश्वास मानवीयता का, विश्वास समर्पण का, विश्वास पूरे प्रदेश के हर एक सहयोग करने वाले शिक्षक का, जिसके बल पर TSCT इन परिवारों को इतनी बड़ी सहयोग राशि भेजने में सफल हुई ।




'इसके लिए सभी जिला टीम, IT CELL प्रदेश टीम और प्रत्येक सहयोग कर्ता शिक्षक को हार्दिक आभार जिन्होंने मात्र 100 रुपए के सहयोग को इतनी बड़ी सहयोग राशि में परिवर्तित कर दिया । *TSCT के संस्थापक एवम अध्यक्ष विवेकानंद आर्य को इस नेक मुहिम को शुरु करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं, आपने तमाम विरोधों और आलोचनाओं पर ध्यान न देकर दृढ़ संकल्प और दूरदर्शी सोच के द्वारा इस असंभव कार्य को कर दिखाया।

टीएससीटी: TSCT ने तीन परिवारों को दी 79.5 लाख की आर्थिक सहायता Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link