Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, December 12, 2022

Latest jobs: साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती के लिए 51 हजार आवेदक

 


कर्मचारी चयन आयोग की ओर से भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) में साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती 2022 परीक्षा 14 से 16 दिसंबर तक कराई जाएगी। देशभर से 2,41,270 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में 51863 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। आयोग ने दोनों राज्यों के 12 शहरों में कुल 24 केंद्र बनाए हैं। परीक्षा तीन पालियों सुबह नौ से 11, एक से तीन और पांच से सात बजे तक कराई जाएगी।








मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि आगरा के एक केंद्र पर 3544, बरेली एक केंद्र 2264, भागलपुर एक केंद्र 2161, गोरखपु एक केंद्र 2488, झांसी एक केंद्र 1171, कानपुर दो केंद्र 4187, लखनऊ चार केंद्र 6781, मेरठ एक केंद्र 2673, मुजफ्फरपुर एक केंद्र 2663, पटना पांच केंद्र 13949, प्रयागराज तीन केंद्र 5607 और वाराणसी के तीन केंद्रों पर 4375 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

Latest jobs: साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती के लिए 51 हजार आवेदक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link