Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, April 25, 2023

स्कूल में बच्चों को नमाज अदा कराए जाने पर बीएसए ने जताई नाराजगी, बीईओ से स्पष्टीकरण तलब

हरदोई :  बीते शुक्रवार को विकास क्षेत्र भरावन के कम्पोजिट विद्यालय भटपुर कटका में छात्र- छात्राओं से नमाज अदा कराए जाने के मामले में बीएसए ने नोटिस जारी करते हुए लिखा की उक्त कृत्य आचरण कर्मचारी नियमावली के घोर विपरीत है। साथ में लिखा है कि यह बीईओ की भी लापरवाही है। 


बीईओ को मामले को जांच सौंपते हुए तीन दिन में साक्ष्यों सहित रिपोर्ट मांगी हुई है। कम्पोजिट विद्यालय भटपुर कटका के इंचार्ज अध्यापक अतुल श्रीवास्तव ने बताया बीते शुक्रवार को सहायक अध्यापिका रीना राना ने छात्र छात्राओं कुर्ता पायजामा, टोपी पहनाकर नमाज की मुद्रा में खड़े बच्चों की तस्वीरे इंटरनेट मोडिया पर वायरल की हुई थी। जिसमें हिन्दू धर्म के बच्चे भी शामिल थे। बीएसए डॉ. विनीता ने पत्र जारी करते हुए नाराजगी जताते हुए बीईओ भरावन से स्पष्टीकरण तलब किया है।


शिक्षिका द्वारा कराई छात्र छात्राओं द्वारा कराई गई नमाज के मामले की जांच बीएसए ने बेहन्दर बीईओ अशोक यादव को जांच सौंपते हुए तीन दिन में साक्ष्यों सहित रिपोर्ट तलब की हुई है।


•कहा, यह कर्मचारी नियमावली के खिलाफ, भरावन बीईओ को भी जारी की नोटिस

• बेहन्दर बीईओ करेंगे जांच

स्कूल में बच्चों को नमाज अदा कराए जाने पर बीएसए ने जताई नाराजगी, बीईओ से स्पष्टीकरण तलब Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link