Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, June 7, 2023

अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षामित्रों एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत् अप्रशिक्षित अध्यापकों को दूरस्थ शिक्षा विधि से बी०टी०सी० प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं का तृतीय सेमेस्टर (अनुत्तीर्ण / आंशिक ) एवं चतुर्थ सेमेस्टर ( अवशेष / अनुत्तीर्ण) अभ्यर्थियों के सादे आवेदन पत्र एवं नामावली सूची आदि प्रेषण के सम्बन्ध में।

 परीक्षा आवेदन पत्र भराये जाने के सम्बन्ध मंे


अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षामित्रों एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत् अप्रशिक्षित अध्यापकों को दूरस्थ शिक्षा विधि से बी०टी०सी० प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं का तृतीय सेमेस्टर (अनुत्तीर्ण / आंशिक ) एवं चतुर्थ सेमेस्टर ( अवशेष / अनुत्तीर्ण) अभ्यर्थियों के सादे आवेदन पत्र एवं नामावली सूची आदि प्रेषण के सम्बन्ध में।




उपर्युक्त विषयक अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षामित्रों एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत् अप्रशिक्षित अध्यापकों को दूरस्थ शिक्षा विधि से बी०टी०सी० प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं का तृतीय सेमेस्टर (अनुत्तीर्ण / आंशिक) एवं चतुर्थ सेमेस्टर ( अवशेष / अनुत्तीर्ण) अभ्यर्थियों के सादे आवेदन पत्र एवं नामावली सूची संलग्न कर इस आशय से प्रेषित है कि इन अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आगामी माह में जनपद मुख्यालय प्रयागराज में कराया जाना सम्भावित है। उक्त परीक्षा के सम्बन्ध में जिन अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण एन०सी०टी०ई० मानक के अनुसार पूर्ण हो तथा पाठ्यक्रम में दिये गये निर्देशों के क्रम में जो अभ्यर्थी अहंता पूर्ण करते हों तो संलग्न आवेदन पत्र एवं नामावली सूची को पूरित कराकर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


उपरोक्त अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षामित्रों एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित प्राथमिक


विद्यालयों में कार्यरत् अप्रशिक्षित अध्यापकों का परीक्षा शुल्क सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के खाता संख्या 519701010028014 IFSC CODE- UBIN0551970 (UNION BANK OF INDIA, LIC COLONY, 147-A/58 JAWAHAR LAL NEHRU ROAD, NEAR TAGORE TOWN, COLONELGANJ SCHOOL, ALLAHABAD) पर जमा कराया जायेगा। आवेदन पत्र के साथ बैंक की रसीद सलग्न कर कार्यालय को दिनांक 26 जून 2023 तक विशेष वाहक द्वारा अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पत्र किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी। अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षामित्रों एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित अध्यापकों का परीक्षा शुल्क रु० 300.00 (रूपये तीन सौ मात्र) प्रति प्रशिक्षार्थी देय है।









अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षामित्रों एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत् अप्रशिक्षित अध्यापकों को दूरस्थ शिक्षा विधि से बी०टी०सी० प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं का तृतीय सेमेस्टर (अनुत्तीर्ण / आंशिक ) एवं चतुर्थ सेमेस्टर ( अवशेष / अनुत्तीर्ण) अभ्यर्थियों के सादे आवेदन पत्र एवं नामावली सूची आदि प्रेषण के सम्बन्ध में। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link