Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, July 9, 2023

यूपी के बाद बिहार में भी ज्योति जैसा केस आया सामने, पति को छोड़ शिक्षिका हेडमास्टर संग फरार

 यूपी के बाद बिहार में भी ज्योति जैसा केस आया सामने, पढ़ें विस्तृत 👇👇👇



जंदाहा (वैशाली) । वैशाली जिले के जंदाहा थाना में एक पति ने मजदूरी कर अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और शिक्षिका बनाया। शिक्षिका शादी के 13 साल बाद अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर हेडमास्टर के साथ फरार हो गई। इस मामले में पति ने एफआईआर दर्ज करवाई है।


जंदाहा के महिपुरा निवासी सरकारी स्कूल की शिक्षिका पति एवं दो बच्चों को छोड़कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ फरार हो गई। इस मामले में पति ने समस्तीपुर के पटोरी प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जोरपुरा के प्रधानाध्यापक समस्तीपुर जिले के हलई ओपी के मरीचा गांव निवासी राहुल कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।



बताया कि 13 वर्ष पूर्व उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। अपनी पत्नी को उसने मेहनत- मजदूरी कर उच्च शिक्षा दिलाया था । इसके पश्चात उसे सरकारी शिक्षिका की नौकरी प्राप्त हुई।



यूपी के बाद बिहार में भी ज्योति जैसा केस आया सामने, पति को छोड़ शिक्षिका हेडमास्टर संग फरार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link