Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, August 15, 2023

Primary ka master: परिषदीय स्कूल में जाकर शिक्षिका से मांगे रुपए, दी धमकी, मुकदमा दर्ज

 कायमगंज।

एक परिषदीय स्कूल के प्रधानाध्यापक ने एक खंड शिक्षा अधिकारी को एक आरोपित के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया जिसमें बीईओ के निर्देश पर कोतवाली में अंकित मिश्रा व उसके एक साथी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में कहा गया है अंकित व उसका साथ बार बार स्कूल में आकर महिला शिक्षको के साथ मानसिक उत्पीड़न व अवैध बसूली व फोन पर आपत्तिजनक बाते करता है। 



उसका कहना है 8 अगस्त को अंकित अपने एक साथ के साथ स्कूल आया। उपस्थिति रजिस्टर, एमडीएम रजिस्टर व अन्य रजिस्टरों की फोटो खीचने लगा। वही स्कूल में लगे अध्यापक विवरण तालिका से महिला शिक्षको के फोन का फोटो खीचा और शैक्षिक स्टाफ को निलंबित कराने व झूठी मामले छापने की धमकी दी और पांच हजार रुपए की मांग की। मंगलवार रात शिक्षा मित्र व सहायक अध्यापिका को फोन किया और अवैध बसूली की मांग की। एक सहायक अध्यापक ने उसके काल की रिकार्ड भी कर ली।

Primary ka master: परिषदीय स्कूल में जाकर शिक्षिका से मांगे रुपए, दी धमकी, मुकदमा दर्ज Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link