UP Teacher Transfer: उत्तर प्रदेश में मनचाहा ट्रांसफर पाने के लिए लागू हुआ नया नियम, टीचरों को पार करना होगा ये पड़ाव
UP Teacher Transfer : लखनऊ। परिषदीय स्कूलों School में तैनात शिक्षकों teacher को अब मनचाहे स्कूलों School में तैनाती कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री CM अभ्युदय और कंपोजिट विद्यालयों Vidalaya के लिए श्रेष्ठ शिक्षकों teacher का चयन इस परीक्षा Exam के आधार पर ही किया जाएगा।मेरिट के आधार पर शिक्षकों को स्कूल School आवंटित करने से उनके बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। सभी जिलों में इस परीक्षा Exam का आयोजन किया जाएगा।
UP Teacher Transfer Update
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि परीक्षा Exam की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अभी मुख्यमंत्री CM अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों Vidalaya के लिए श्रेष्ठ शिक्षकों teacher को चुनने के लिए यह परीक्षा Exam आयोजित की जाएगी। सभी जिलों District में एक-एक यह स्कूल School खुलेंगे।
हर साल करवा सकेंगे स्थानांतरण
वहीं 24 हजार कंपोजिट स्कूलों School में भी शिक्षकों teacher के चयन के लिए सीबीटी का आयोजन किया जाएगा। हर साल शिक्षकों teacher का मनचाहे स्कूल School में स्थानांतरण के लिए भी इसी परीक्षा Exam के माध्यम से चयन किया जाएगा। 1.39 लाख परिषदीय स्कूलों school में अभी 4.50 शिक्षक teacher तैनात हैं।
शिक्षकों की प्रतिभा का प्रयोग जारी
इसके अलावा, शिक्षामित्र व अनुदेशक अलग से हैं। ऐसे में परिषदीय विद्यालयों Vidalaya में अच्छा कार्य कर रहे शिक्षकों teacher की प्रतिभा का प्रयोग कर स्कूलों School में शिक्षा shiksha का स्तर और बेहतर बनाने की एक ठोस व्यवस्था तैयार की जा रही है।
शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
जिलों District में कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए जल्द एजेंसी का चयन किया जाएगा। निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएंगे। शिक्षकों teacher को इसके लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा।
कायाकल्प अभियान के तहत स्कूलों School में बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ अब गुणवत्तापरक शिक्षा देने पर भी जोर दिया जा रहा है। मेरिट के आधार पर शिक्षकों teacher का चयन किया जाएगा।