Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, March 15, 2024

महिला सिपाही ने बाइक टकराने पर छात्र को बीच सड़क जूते से पीट दिया

 लखनऊ, । कमता तिराहे के पास गुरुवार दोपहर एसएसबी की महिला सिपाही ने बाइक सवार छात्र की जूते से पिटाई कर दी। वह महिला से माफी मांगता रहा फिर भी सिपाही का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह जूता निकालकर छात्र को पीटने लगी। बीच बचाव करने वाले राहगीरों पर भी भड़क गई। सिपाही का आरोप था कि छात्र ने स्कूटी में टक्कर मारी और नुकसान की भरपाई को भी तैयार नहीं है। जबकि छात्र सिपाही के उल्टी दिशा में आने की बात दोहराता रहा। महिला को मारपीट करते देखकर राहगीरों ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया तो पुलिस हरकत में आई। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। updatemarts वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।



माफी मांगने पर भी पीटा जौनपुर निवासी छात्र चिनहट में रह कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। गुरुवार को वह बाइक से जा रहा था। कमता तिराहा अवध बस स्टेशन के पास बाइक और स्कूटी में टक्कर हो गई। स्कूटी चला रही महिला ने छात्र को रोक कर अपशब्द कहे। महिला ने नुकसान की भरपाई के लिए कहा था। आरोप था कि महिला के गिरने के बाद भी छात्र ने मदद नहीं की। भरपाई को भी तैयार नहीं हुआ। इससे नाराज महिला ने छात्र की पिटाई कर दी। वह सरेराह छात्र को थप्पड़ मारती रही। इतने से भी मन नहीं भरा तो जूता निकालकर सरेराह पीट दिया। मारपीट करने वाली महिला एसएसबी में सिपाही है। छात्र के मुताबिक झगड़ा महिला ने ही शुरू किया था। टक्कर लगने पर उसने माफी भी मांगी थी। लेकिन महिला कुछ सुनने को तैयार नहीं थी। आरोपी महिला ने सिपाही के तौर पर परिचय देते हुए दबाव भी बनाया था। यह आरोप छात्र ने लगाया है। उसने विभूतिखंड कोतवाली में महिला के खिलाफ तहरीर दी है।



सरोजनीनगर में अवैध प्लाटिंग ढहाईं




लखनऊ। एलडीए के दस्ते ने गुरुवार को सरोजनीनगर क्षेत्र में विरोध के बीच अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कराई।




प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अतुल यादव और अन्य ने सरोजनीनगर के ग्राम-अमौसी में पानी टंकी के पास करीब पांच बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग कर कॉलोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट मंजूर कराए बिना हो रही अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित कर ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए थे। इसके अनुपालन में सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता संजय शुक्ला की ओर से गुरुवार को अवैध प्लाटिंग ध्वस्तीकरण की गई।




राहगीर बोले, महिला की गलती थी


वायरल वीडियो में कई राहगीर भी नजर आ रहे हैं। जो जूतों से छात्र की पिटाई कर रही महिला को रोक रहे हैं। लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं थी। उल्टे राहगीरों से ही महिला उलझने लगी थी।


स्कूटी-बाइक में टक्कर पर मारपीट की बात सामने आई हैं। जांच में पता चला कि महिला एसएसबी में सिपाही है। घटनास्थल के पास कोई सीसी कैमरा नहीं है। राहगीरों के बनाए वीडियो की फुटेज हैं। इससे मारपीट की पुष्टि हुई है। दोनों पक्ष ने तहरीर दी है। जांच की जा रही है।


सुनील सिंह, इंस्पेक्टर विभूतिखंड


महिला सिपाही ने बाइक टकराने पर छात्र को बीच सड़क जूते से पीट दिया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link