Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, April 4, 2024

प्रधानाध्यापिका से मारपीट मामले में 5 सहायकों भी अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश अन्यथा कार्यवाही तय की जाएगी

 प्रधानाध्यापिका से मारपीट मामले में 5 सहायकों भी अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश अन्यथा कार्यवाही तय की जाएगी,,।।।_

श्रीमती विमला पाल स०अ०, विकास कुमार गुप्ता, स०अ० चन्दन कुमार पासी, स०अ० अमृत लाल, स०अ० एवं राजकुमार स०अ० प्राथमिक विद्यालय मर्चवार को इस निर्देश के साथ की उक्त के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण तत्काल खण्ड शिक्षा अधिकारी भदोही को उपलब्ध कराये की विद्यालय मे घटित घटना के समय आप कहाँ थे, आपकी भूमिका क्या थी। आप विद्यालय में उपस्थित थे, की नहीं यदि विद्यालय में उपस्थित थे तो आप द्वारा क्या किया गया। स्पष्टीकरण समय उपलब्ध न कराये जाने की दशा में आपके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही कर दी जायेगी, जिसके लिए आप स्वयं उत्तदायी होगे।



प्रधानाध्यापिका से मारपीट मामले में 5 सहायकों भी अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश अन्यथा कार्यवाही तय की जाएगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link