Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, April 4, 2024

प्रेरणा पोर्टल पर प्रत्येक शिक्षक अपनी टीचर login से उपरोक्तानुसार सर्वप्रथम करें यह कार्य

 प्रेरणा पोर्टल पर प्रत्येक शिक्षक अपनी टीचर login से उपरोक्तानुसार सर्वप्रथम



1-यदि बच्चा आपके विद्यालय में इस साल अध्ययनरत रहने वाला है, तभी वेरीफाई करें।

2-यदि स्कूल छोड़ दिया है तो बच्चे की TC जनरेट करें।

3-यदि बच्चों की कक्षा एवं प्रवेशांक त्रुटि पूर्ण है तो एडिट किया जा सकता है।

4-यदि बच्चा दिव्यांग है तो उसे मार्क एज सीडब्ल्यूएसन पर क्लिक करना है।

5-यदि कोई बच्चा किसी परिषदीय ,ऐडेड ,माध्यमिक सहायता प्राप्त विद्यालय से पढ़कर आया है, तो उसे बच्चे का नया रजिस्ट्रेशन नहीं करना है, वरन् संबंधित विद्यालय का udise एवं कक्षा डालकर इंपोर्ट कर लेना है। अर्थात् कक्षा 1 के अतिरिक्त अन्य किसी बच्चे का रजिस्ट्रेशन नहीं करना वरन् स्थानांतरण से लेना है।

6-जो बच्चे प्राइवेट स्कूल से आएंगे केवल उन्हीं का नवीन रजिस्ट्रेशन करना है।

7-प्रेरणा एप पर पुस्तक वितरण पंजिका में जाकर बच्चों को जो किताबें दी गई हैं उसका अंकन कर दें।

प्रेरणा पोर्टल पर प्रत्येक शिक्षक अपनी टीचर login से उपरोक्तानुसार सर्वप्रथम करें यह कार्य Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link