Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, June 12, 2024

मा0 मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजकर गीष्मावकाश को 30 जून तक बढ़ाने की मांग

 *मा मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजकर गीष्मावकाश को 30 जून तक बढ़ाने की मांग...*

          _पूरे प्रदेश मे भीषण गर्मी, तपती धूप एवं दिमागी बुखार का सीधा असर है, ऐसे मे आपदा प्रबंधन द्वारा भी सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक घर से बाहर धूप मे निकलने से मना कर दिया गया है। यूपी के सभी जिलों मे 30 जून तक गीष्मावकाश है किन्तु परिषदीय विद्यालयों को 15 जून से खोलने के आदेश है। अभी लोकसभा चुनावों मे इसी तपती धूप गर्मी व हीट वेब के कारण कई शिक्षक कर्मचारियों की मौत भी हो गयी है, जिस पर ऐसी गर्मी मे चुनाव कराने को चुनाव आयोग ने भी अपनी गलती मानी है। 30 जून तक गीष्मावकाश बढ़ाने की मांग सम्बंधित अधिकारियों से की जा रही है किन्तु सम्बंधित अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।_

            उत्तर प्रदेश मे भीषण लू सहित इस तपन मे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए हम मा. मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करते है कि बच्चों के हित मे प्राइवेट स्कूलों की तरह परिषदीय स्कूलों को भी 30 जून तक बंद रखा जाए। हमे पूरी उम्मीद है कि मा. मुख्यमंत्री जी इस पर विशेष ध्यान देते हुए बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता को देखते हुए 30 जून तक अवकाश करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल देगे।

       *शिक्षक संघर्ष समिति गोंडा



मा0 मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजकर गीष्मावकाश को 30 जून तक बढ़ाने की मांग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link