Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, June 12, 2024

इलेक्शन ड्यूटी न करने वाले कार्मिक पारिश्रमिक वापस करें

 इलेक्शन ड्यूटी न करने वाले कार्मिक पारिश्रमिक वापस करें



जौनपुर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन निर्वाचन ड्यूटी में लगाये गए कार्मिकों को - प्रशिक्षण एवं मतदान दिवस हेतु यात्रा- - भत्ता एवं हल्का नाश्ता मद में - पारिश्रमिक के रूप में धनराशि का - भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में - ऑनलाइन भेजा गया है किन्तु कतिपय - कार्मिकों द्वारा अपरिहार्य कारणों से - निर्वाचन ड्यूटी नहीं की गई है ऐसी - स्थिति में जिन कार्मिकों द्वारा निर्वाचन - ड्यूटी नहीं की गई है, उन कार्मिकों के - बैंक खाते में भेजी गई पारिश्रमिक की - धनराशि निर्वाचन प्राप्ति से सम्बन्धित लेखाशीर्षक-००७० अन्य प्रशासनिक सेवायें-०२-चुनाव-८०० अन्य - प्राप्तियाँ-०२की मूल प्रति प्रभारी - अधिकारी कार्मिक कार्यालय में तत्काल जमा करना सुनिश्चित किया जाए

इलेक्शन ड्यूटी न करने वाले कार्मिक पारिश्रमिक वापस करें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link