Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, June 23, 2024

चुनाव ड्यूटी में लापरवाही में फंसे 34 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक: बीएसए ने दी यह चेतावनी

 उरई। चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 34 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक से बीएसए ने एक हफ्ते में स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए ने चेतावनी दी है कि संतोषनजक स्पष्टीकरण न होने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

रामपुरा ब्लॉक की प्राइमरी स्कूल महटौली की शिक्षामित्र करुणा वाजपेयी, डकोर ब्लॉक की कंपोजिट विद्यालय लैकूपुर के शिक्षक मर्सरत खान, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूसा की शिक्षिका वंदना देवी, उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरारखेरा के शिक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी, उच्च प्राथमिक विद्यालय टीकर के प्रधानाध्यापक ब्रजेंद्र कुमार पटैरिया, नेहरू जूनियर हाईस्कूल पचोखरा की शिक्षक नीरु द्विवेदी, उच्च प्राथमिक विद्यालय औता की अनुदेशक स्वाति, प्राइमरी स्कूल तुफैलपुरवा की शिक्षामित्र पुष्पा शुक्ला, प्राइमरी स्कूल पियानिरंजनपुर की शिक्षिका रूबी, प्राइमरी स्कूल लैकूपुर की शिक्षिका अंजुम परवीन, प्राइमरी स्कूल रिरूआ की शिक्षिका साधना अहिरवार, कन्या प्राइमरी स्कूल हरदोईगूजर की शिक्षिका रोहिणी द्विवेदी, कंपोजिट विद्यालय खरूसा की शिक्षिका काजल सिंह, कंपोजिट विद्यालय गोरन की शिक्षिका ममता राजपूत, इस्लामिया प्राइमरी स्कूल मुहम्मदाबाद की शिक्षिका लक्ष्मी वर्मा चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रही।



इसी तरह कोंच ब्लॉक की बाबूपुरा की शिक्षिका अभिलाषा, कुठौंद ब्लॉक के पीपरी गहरवार की शिक्षिका भगवान देवी, माधौगढ़ ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल सुल्तानपुरा की शिक्षिका वैदेही देवी, जालौन ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल खर्रा के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार, प्राइमरी स्कूल महेबा की प्रधानाध्यापिका ऊषा सिंह, प्राइमरी स्कूल डिकौली की शिक्षामित्र वंदना, कंपोजिट विद्यालय दमरास की शिक्षामित्र आशा सेंगर, प्राइमरी स्कूल शंकरपुर कुठौंद की शिक्षामित्र सुप्रिया पाठक, कंपोजिट विद्यालय गिरौरा की शिक्षामित्र साधना, उच्च प्राथमिक विद्यालय अटागांव के अनुचर महेश प्रसाद, कदौरा ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल अकोढ़ी की शिक्षिका हाशमी बेगम, प्राइमरी स्कूल कुदरा करौंदी की शिक्षिका माधुरी विश्वकर्मा, कंपोजिट विद्यालय मजीठ के शिक्षक रविकांत गौतम, कंपोजिट विद्यालय पिथऊपुर के प्रधानाध्यापक रामनरेश त्रिपाठी, कन्या प्राइमरी स्कूल औरेखी के शिक्षिका मयंका गोविल, उच्च प्राथमिक विद्यालय कुसमरा नदीगांव की शिक्षक संतोष, कंपोजिट विदयालय सिंगटौली के शिक्षक योगेंद्र दीक्षित, उच्च प्राथमिक विद्यालय सलैया खुर्द के प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार, प्राइमरी स्कूल जसुआपुर के शिक्षक विपिन अग्निहोत्री की चुनाव में मतदान अधिकारी, पीठासीन अधिकारी आदि पर ड्यूटी लगाई गई थी।


पोलिंग पार्टी के रवाना होने से पूर्व इन कार्मिकों को बार बार बुलाया गया। इसके बावजूद चुनाव ड्यूटी के लिए उपलब्ध नहीं हुए। बीएसए चंद्रप्रकाश ने बताया कि सभी से एक हफ्ते के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषनजक स्पष्टीकरण न होने पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


चुनाव ड्यूटी में लापरवाही में फंसे 34 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक: बीएसए ने दी यह चेतावनी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link