Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, June 9, 2024

सभी अकाउंट🙏 सैलरी अकाउंट अभियान✍️ सैलरी एकाउंट होने से मिलते हैं कई लाभ

 सभी अकाउंट ,,,,सैलरी अकाउंट अभियान*



प्रिय शिक्षक साथियों

सादर अभिवादन🙏🙏


प्रिय शिक्षक साथियों आप समस्त को अवगत कराना है कि समस्त शिक्षक साथियों के जिस खाते में सैलरी आती है प्रायः उसे बैंक वाले सामान्य रूप से खातों के रूप में ही खोलते हैं

कभी-कभी कुछ बैंक ही उसे सैलरी अकाउंट के रूप में प्रारंभ से खोलते हैं



*सैलरी एकाउंट होने से कई लाभ मिलते हैं ,जैसे खाते में जीरो बैलेंस होने पर कोई चार्ज नही,ATM से असीमित बार निकासी,डेबिट का कोई वार्षिक चार्ज नही,व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा 20 लाख से 1 करोड़ तक आदि*


विगत कुछ समय से कई बार मैसेज एवं कुछ साथियों का व्यक्तिगत रूप से संपर्क करते हुए उनके बैंक खाते को सैलरी अकाउंट में परिवर्तन करवाया गया है किंतु अभी भी अधिकांश ब्लॉकों में अधिकांश शिक्षकों के अकाउंट सामान्य अकाउंट के रूप में ही हैं जबकि अधिकांश बैंक मे एक प्रार्थना पत्र तथा औपचारिकता के जरिए ही अपने वेतन वाले खाते को सैलरी अकाउंट खाते में परिवर्तन कराया जा सकता है

साझा किए गए उक्त पीडीएफ में अलग-अलग बैंक के अलग-अलग योजनाओं का विवरण दिया गया है


विभिन्न साथियों के अनुरोध पर तथा उक्त की महत्ता को देखते हुए *शिक्षक परिवार Exclusive * आगामी 10 जून से ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि तक एक अभियान *सभी अकाउंट सैलरी अकाउंट* चलाने का निर्णय लिया है

इस अभियान के तहत अधिक से अधिक ग्रुपों, अधिक से अधिक शिक्षकों को सर्वप्रथम सैलरी अकाउंट के महत्व को बताते हुए उन समस्त से अनुरोध किया जाएगा

इसके अलावा विभिन्न बैंकों में संपर्क करते हुए उनके यहां सैलरी अकाउंट में परिवर्तन करने के लिए औपचारिकता के बारे में जानकारी करके शिक्षक साथियों को बताया जाएगा


समस्त साथियों से अनुरोध है कि जैसे विभिन्न प्रकार के विभागीय कार्य या अन्य प्रकार के कार्यों को हम एक अभियान के रूप में लेते हैं

हम सब मिलकर एक छोटी सी औपचारिकता और छोटे से कार्य को पूरा करके अपने लिए अपने लाभ के लिए सभी अकाउंट सैलरी अकाउंट में परिवर्तन करने के अभियान में शामिल होकर इस अभियान को सफल बनाते हैं।


समस्त साथियों से समस्त ग्रुपों तथा समस्त शिक्षक साथियों तक शेयर करने हेतु विनम्र अनुरोध🙏


आपका


*शिक्षक परिवार Exclusive*

सभी अकाउंट🙏 सैलरी अकाउंट अभियान✍️ सैलरी एकाउंट होने से मिलते हैं कई लाभ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link