Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, June 11, 2024

शहर में बनवाएं स्मार्ट क्लास, बारातघर,सरकार देगी मदद

 शहर में बनवाएं स्मार्ट क्लास बारातघर,सरकार देगी मदद

लखनऊ, राज्य सरकार शहरों में लोगों को अपने हिसाब से विकास कराने की सुविधा दे दी है। स्कूल, कॉलेज में कक्षाओं का निर्माण, स्मार्ट क्लास, सामुदायिक भवन, विवाह के लिए मैरेज हॉल व स्किल सेंटर का निर्माण कराना है तो कोई भी करवा सकता है। नगर विकास विभाग ने इसके लिए उत्तर प्रदेश मातृभूमि अर्पण योजना की शुरुआत की है। अपने हिसाब से काम कराने वाले को 60 फीसदी रकम देनी होगी। शेष 40 फीसदी नगर विकास विभाग देगा।



प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने सोमवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। ऐसे विकास होने वाले स्थानों पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आकार व प्रकार का शिलापट्ट लगाया जाएगा और संबंधित व्यक्ति या संस्था का नाम उस पर लिखाया जाएगा। राज्य सरकार का मानना है कि निजी सहयोग से काम कराने पर शहरी विकास में तेजी आएगी और लोगों को जरूरत के आधार पर सुविधाएं मिल सकेंगी। शासनादेश में कहा गया है कि इस योजना के तहत प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, उप चिकित्सा केंद्र भवन, पुस्तकालय, ऑडीटोरियम, सुगम शिक्षा के लिए डिजिटल पुस्तकालय का काम कराया जा सकता

 है।

शहर में बनवाएं स्मार्ट क्लास, बारातघर,सरकार देगी मदद Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link