Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, September 27, 2024

बिना यूनिफॉर्म आ रहे परिषदीय स्कूल के 50% बच्चे

 बिना यूनिफॉर्म आ रहे परिषदीय स्कूल के 50% बच्चे

प्रतापगढ़, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों का स्था सत्र शुरू होने के बाद ही 80 फीसदी अभिभावकों के बैंक खाते में यूनिफॉर्म (पेंट, शर्ट, जूते, मोजे, बेल्ट और दाई) की धनराशि सासन की ओर से ट्रांसफर कर दी गई थी। 20 फीसदी उन बच्चों को यूनिफॉर्म की धसाशि नहीं मिली हैं जिनांनि नया दाखिला लिया है। हालांकि इसकी फीडिंग भी पोर्टल पर करने के बाद बजट की डिमांड का दी गई है। खास बात यह कि बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों का जबा है कि जिन बच्चों के अविभावकों को यूनिफॉर्म की धसाशि मिल गई है उसमें से इक्का दुक्का को छोड़कर अधिकतर नौनिहाल यूनिफॉर्म में ही स्कूल आते हैं। गुरुवार को आपके अपने अखचार हिन्दुस्तान ने कई स्कूलों की पड़ताल की। इस दौरान



पता चला कि धनराशि मिलने के बाद भी 50 फीसदी अभिभावकों ने यूनीफॉर्म नहीं खरीदा। नतीजा बच्चे बिना यूनीफॉर्म के ही स्कूल आते हैं।



बिना यूनिफॉर्म आ रहे परिषदीय स्कूल के 50% बच्चे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link