Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, January 31, 2025

युवक ने शिक्षिका को जिंदा जलाया

 प्रतापगढ़, । कॉलेज जा रही शिक्षिका को रास्ते में रोककर युवक ने बोतल में लिया पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा दी और खुद को भी जला दिया। शिक्षिका की मौत हो गई, जबकि युवक करीब में ही गेहूं के खेत में झुलसा पड़ा था।



कोहंडौर थाना क्षेत्र के लौली पोख्ता खाम गांव निवासी रज्जन यादव फरीदाबाद में ऑटो चलाता है। घर पर उसके माता-पिता के साथ पत्नी कमलेश कुमारी रहती है। जबकि इकलौती बेटी 22 वर्षीय नीलू यादव मामा के घर कोहंडौर के ही चंदौका का गांव में रहती थी। नीलू बीए करने के बाद चार साल से अपने गांव लौली में ही स्थित बीएल यादव इंटर कॉलेज में शिक्षिका बन गई। बीते एक साल से अपने घर पर ही रहने लगी। गुरुवार सुबह वह कक्षा 10 में पढ़ने वाली पड़ोस की 15 वर्षीय चचेरी भतीजी के साथ पैदल कॉलेज जा रही थी। घर से करीब 200 मीटर जाने के बाद खेत में उसे बाइक से आए मामा के गांव के 25 वर्षीय विकास यादव ने रोक लिया। बातचीत के दौरान दोनों में विवाद हो गया। विकास ने बोतल में लिया पेट्रोल नीलू पर उड़ेल दिया और आग लगा दी।


जलते हुए नीलू गेहूं के खेत में भागी। तभी विकास ने खुद को जला दिया। दूर खड़े गांव के लोग जब तक पहुंचे, लेकिन तब तक नीलू की मौत हो चुकी थी। विकास करीब में ही झुलसा बेहोश पड़ा था।


युवक ने शिक्षिका को जिंदा जलाया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link