Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, February 28, 2025

Primary ka master: बीमारी से परेशान शिक्षक ने फंदे से लटक कर दी जान

 लार रोड। मईल थाना क्षेत्र के इटहुरा हजाम गांव निवासी एक शिक्षक ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है की शिक्षक लीवर की बीमारी से पीड़ित था। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। इटहुरा हजाम गांव निवासी अजय कुमार कुशवाहा मझौली राज के पास बढ़वा टोला के प्राइमरी विद्यालय में शिक्षक था। कई वर्षों से बीमारी के वजह से वह काफी परेशान रहता था।सोमवार की रात घर के सभी लोग भोजन के बाद सोने चले गए। मंगलवार की सुबह जब अजय के कमरे का दरवाजा काफी देर तक नही खुला तो परिजनों ने आवाज लगाई। उसके बाद परिजन खिड़की से झांककर देखा तो अजय फंदे से लटक रहा था। सूचना पर पहुंची मईल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


अजय की मौत से परिजनों में चीत्कार मच गया। मृतक की पत्नी गायत्री का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला हैँ, जिसमे मृतक ने अपने मरने का करण अपनी बिमारी को बताया हैँ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Primary ka master: बीमारी से परेशान शिक्षक ने फंदे से लटक कर दी जान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link