Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, February 22, 2025

Primary ka master: बोर्ड परीक्षा केंद्र देखने आए भाई को चांटा मारा तो छात्रा ने शिक्षक के जड़ा थप्पड़

 बोर्ड परीक्षा के लिए गांव नगला सुम्मेर स्थित इंटर कॉलेज का अपना परीक्षा केंद्र देखने आई छात्रा के भाई को शिक्षक ने चांटा मार दिया। इस पर छात्रा ने पलटकर शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिया। यह देखकर शिक्षकों ने छात्रा और उसके भाई की पिटाई कर दी।

मामला थाने तक पहुंचा। छात्रा की ओर से कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ तहरीर दी गई। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच इस बात पर समझौता हो गया कि शिक्षक ने युवक के चांटा मारा तो बदले में छात्रा ने भी शिक्षक के थप्पड़ मार दिया है। इसलिए दोनों के बीच हिसाब बराबर हो गया है।



जिला कासगंज के थाना सहावर के एक गांव निवासी छात्रा अपने भाई के साथ गांव नगला सुम्मेर स्थित एक इंटर कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र को देखने पहुंची थी। बताते हैं कि उसका भाई हाथ में मोबाइल लेकर कॉलेज के अंदर घूम रहा था। इस पर एक शिक्षक ने एतराज जताया। इस पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। आरोप है कि इसी पर गाली देते हुए शिक्षक ने युवक को चांटा मार दिया। यह देखते ही छात्रा ने पलटकर शिक्षक के थप्पड़ जड़ दिया था।

Primary ka master: बोर्ड परीक्षा केंद्र देखने आए भाई को चांटा मारा तो छात्रा ने शिक्षक के जड़ा थप्पड़ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link