Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, March 27, 2025

CM योगी जी से अपील 🙏 उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा में दिनांक 20 मई 2025 से 15 जून 2025 तक लगाए जा रहे समर कैंप को स्थगित किए जाने के संबंध में

 CM योगी जी से अपील 🙏 उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा में दिनांक 20 मई 2025 से 15 जून 2025 तक लगाए जा रहे समर कैंप को स्थगित किए जाने के संबंध में

सेवा में,

          माननीय मुख्यमंत्री जी

          उत्तर प्रदेश सरकार


विषय - उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा में दिनांक 20 मई 2025 से 15जून 2025 तक लगाए जा रहे समर कैंप को स्थगित किए जाने के संबंध में।


महोदय,

           उपरोक्त विषयक सादर अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में दिनांक - 20 मई 2025 से 15 जून 2025 तक चलाया जा रहे समर कैंप की न्यूज मीडिया में प्रेषित की गई है महोदय इतनी भीषड़ गर्मी और हीट वेव में समर कैंप के लिए विद्यालय खोलना बच्चो के लिए हानिकारक के साथ साथ बच्चों के बीमार होने का खतरा है अतः आपके द्वारा समर कैंप को स्थगित करना अतिआवश्यक है।

पिछले कई वर्षों से बेसिक शिक्षा परिषद में समर वेकेशन डेढ़ महीने का होता है फिर सरकार के द्वारा शिक्षकों व बच्चों के समर वेकेशन की छुट्टियों में कटौती की गई है धीरे धीरे समर वेकेशन को समाप्त कर दिया जा रहा है जो कि गलत है वही माध्यमिक विद्यालयों में पूरे 1 महीने का समर वेकेशन होता है जबकि विद्यालय के बच्चे बड़े होते है और प्राथमिक विद्यालय के बच्चो का 16 जून से खुल जाता है। टाइम एंड मोशन के अनुसार कक्षा 1 से लेकर 5 तक विद्यालय खुलने का समय ज्यादा से ज्यादा 5 घंटे का RTE के नियम के अनुसार होना है परंतु कोरोना काल से बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय माध्यमिक विद्यालयों की अपेक्षा 6 घंटे के विद्यालयों का संचालन पूरे उत्तर प्रदेश में करवाया जा रहा है जो कि नियमानुसार गलत है।

अतः आपसे आग्रह करना चाहूंगा कि भीषड़ गर्मी और हीट वेव के कारण पूरे उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में दिनांक 20 मई से 2025 से 15 जून 2025 तक चलाए जा रहे समर कैंप को स्थगित करने एवं टाइम एंड मोशन व RTE के नियमानुसार पूरे उत्तर प्रदेश में परिषदीय स्कूलों का समय ग्रीष्मकालीन में प्रातः 07.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं शीतकालीन में प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित करवाने का कष्ट करे।


न्यूज की हेडलाइन


*यूपी में इस बार गर्मी की छुट्टियों में भी स्कूल जाएंगे बच्चे!* (exclusive) 🚩


* 200 करोड़ रुपये कैंप लगाने पर किए जाएंगे खर्च

* सुबह डेढ़ घंटे विद्यालयों में लगाए जाएंगे यह कैंप


राज्य ब्यूरो, *लखनऊ।* परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों में समर कैंप लगाए जाएंगे। *20 मई से 15 जून के बीच विद्यालयों में यह कैंप लगाए जाएंगे।* गर्मी को देखते हुए यह प्रात:कालीन पाली में प्रतिदिन डेढ़ घंटे यह कैंप चलाए जाएंगे।

*सभी ब्लाक के चुनिंदा परिषदीय विद्यालयों में ही इन्हें लगाया जाएगा। सभी जिलों में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) विद्यालयों में यह कैंप लगाने में सहयोग करेंगे।*















CM योगी जी से अपील 🙏 उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा में दिनांक 20 मई 2025 से 15 जून 2025 तक लगाए जा रहे समर कैंप को स्थगित किए जाने के संबंध में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link