Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, April 17, 2025

बकरी चराने के विवाद में मारपीट, शिक्षक समेत नौ के खिलाफ केस

 Gorakhpur News: बकरी चराने के विवाद में मारपीट, शिक्षक समेत नौ के खिलाफ केस

गुलरिया। क्षेत्र के खुटहन में बृहस्पतिवार की सुबह बकरी चराने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद में हुए मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने एक रिटायर्ड प्रवक्ता समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 



जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के खुटहन खास टोला चौरहिया निवासिनी नीलम का आरोप है कि बृहस्पतिवार की सुबह गांव के रहने वाले मंटू, सत्यपाल व विश्वनाथ बकरी चराने को लेकर गाली गुप्ता दे रहे थे। मना करने पर मारने-पीटने लगे। बचाने पर पिता शेषनाथ व भाई व्यास आए तो उन्हें भी बुरी तरह से मारा-पीटा गया। गांव के रहने वाले सेवानिवृत प्रवक्ता विश्वनाथ गौतम का आरोप है कि पड़ोस के रहने वाले शेषनाथ, व्यास, गंगा, नीलम, चकहिया व जयहिंद की बकरी लिप्टिस के पौधे को खा रही थी। भतीजे सत्यपाल ने मना किया तो उक्त सभी जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारने-पीटने लगे। प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दो पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

बकरी चराने के विवाद में मारपीट, शिक्षक समेत नौ के खिलाफ केस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link