Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, April 17, 2025

Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आसमान छू रही सोने की कीमत, 17 अप्रैल को जानें आपके शहर के नए रेट्स

 Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आसमान छू रही सोने की कीमत, 17 अप्रैल को जानें आपके शहर के नए रेट्स

Gold Price Today: अमेरिका और चीन के बीच ग्लोबल ट्रेड वॉर के तनाव से निवेशकों में चिंता के चलते सोना इस समय सबसे सुरक्षित निवेश का विकल्प माना जा रहा है. गुरुवार यानी आज के सोने का भाव बाजार खुलते ही आ जाएगा.

Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चितता के बीच सोने की कीमत में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. सोने की कीमत गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3350 स्पेक्टेटर इंडेक्स को छू गया है. एक दिन पहले हाजिर सोना बढ़कर 3,318 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि, बाद में इसका लाभ कुछ घट गया और यह 3,299.99 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. 
इधर, भारतीय बाजारों में सोने की कीमत की बात करें तो बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत प्रति 10 ग्राम 98,100 रुपये थी. यानी एक दिन में इसकी कीमत में 1650 रुपये का भारी इजाफा हुआ. सोने के भाव में 11 अप्रैल के बाद ये सबसे ज्यादा एक दिन की तेजी है. उस स्थानीय बाजारों में सोने के हाजिर भाव में 6,250 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई थी, जो अब तक एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है.

इस साल सोने के दाम में 18 हजार 710 रुपये या 23.56% की अब तक तेजी आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स के वायदा कारोबार में जून डिलिवरी वाले सोने की कीमत 1,984 रुपये या 2.12% से बढ़कर 95,435 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गयी. अमेरिका और चीन के बीच ग्लोबल ट्रेड वॉर के तनाव से निवेशकों में भारी चिंता के चलते सोना इस समय निवेश का सबसे मुफीद विकल्प माना जा रहा है. गुरुवार यानी आज के सोने और चांदी का भाव बाजार खुलते ही आ जाएगा.
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएओशन के मुताबिक, मंगलवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 96.450 रुपये रही. हालांकि, 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोना की कीमत भी 97,650 के पास पहुंच गई, जिसका भाव एक दिन पहले 96,000 रुपये था. इसी तरह अगर चांदी की बात करें तो 1900 रुपये बढ़कर इसकी कीमत बुधवार को 99,400 रुपये प्रति किलो हो गई, जो एक दिन पहले मंगलवार को 97,500 रुपये थी. 
LKP सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष रिसर्च एनालिस्ट (जिं एंड मनी) जतीन त्रिवेदी का कहना है- सोने के दाम में एक बार फिर से तेजी आयी है, एमसीएक्स में सोना 95000 रुपये के एतिहासिक स्तर को छू रहा है. जबकि कॉमेक्स में ये 9 हजार डॉलर को पार कर गया है. ये मजबूत सुरक्षित निवेश की मांग को दिखाता है. उनका कहना है कि ये तेजी भू-राजनीतिक अनिश्चितता और अमेरिका-चीन में छिड़े ट्रेड वॉर के चलते है. जब तक ये तनाव बना रहेगा तब तक सोने के भाव रिकॉर्ड स्तर पर बने रहने की संभावना है.
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की जांच करने को कहा है कि क्या महत्वपूर्ण खनिजों पर शुल्क की आवश्यकता है, इससे मार्केट में चिंता और बढ़ गई है. अमेरिकी प्रशासन ने बुधवार को चीन से आने वाले अधिकांश सामानों पर शुल्क को 245 प्रतिशत तक बढ़ा दिया.


Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आसमान छू रही सोने की कीमत, 17 अप्रैल को जानें आपके शहर के नए रेट्स Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link