Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, April 17, 2025

कक्षा-चार के छात्र को शिक्षक ने लोहे के स्केल से पीटा

 Sultanpur News: कक्षा-चार के छात्र को शिक्षक ने लोहे के स्केल से पीटा

कादीपुर (सुल्तानपुर)। कस्बे के निजी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा चार के छात्र की शिक्षक ने लोहे के स्केल से पिटाई कर दी। जिससे बच्चे के चेहरे और पीठ पर चोटें आई हैं। पुलिस ने केस दर्ज किया है। 



कटसारी गांव के हरीश सिंह का भतीजा कादीपुर कस्बे के निजी स्कूल में कक्षा चार का छात्र है। आरोप है कि शुक्रवार को अंतिम पीरियड में एक शिक्षक ने किसी बात पर लोहे के स्केल से उनके भतीजे की पिटाई कर दी। पिटाई से बच्चे को चोटें भी आई हैं। डरा-सहमा बच्चा रोते हुए घर पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने उसकी चोटें देखीं, तो सन्न रह गए। 


घर वालों ने उसका उपचार कराया। जब इसकी शिकायत लेकर परिजन स्कूल गए तो उन्हें धमकी दी गई। जिसके बाद शुक्रवार को बच्चे के चाचा हरीश सिंह ने अज्ञात शिक्षक के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। 

इस मामले में सीओ कादीपुर विनय गौतम ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कक्षा-चार के छात्र को शिक्षक ने लोहे के स्केल से पीटा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link