Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, April 3, 2025

एक बैंक ने एफडी पर ब्याज घटाया, दूसरे का कर्ज महंगा

 एक बैंक ने एफडी पर ब्याज घटाया, दूसरे का कर्ज महंगा

नई दिल्ली, एजेंसी। निजी क्षेत्र के येस बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी पहली अप्रैल से सावधि जमा यानी एफडी पर ब्याज दर घटा दी है। बैंक ने अपनी कुछ अवधि की एफडी पर ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाई है।




इंडियन बैंक से कर्ज लेना हुआ महंगा: इंडियन बैंक ने भी रेपो दर से जुड़े कर्ज पर देय ब्याज दर 0.10% बढ़ाकर 9.05% करने की घोषणा की है। इससे खुदरा कर्ज महंगा होगा। संशोधित ब्याज दरें तीन अप्रैल, 2025 से प्रभावी होंगी। रिजर्व बैंक ने पिछले महीने रेपो दर को 6.5% से घटाकर 6.25% किया था, इसके बावजूद ब्याज दर में वृद्धि की गई है।


किस्त कम क्यों नहीं हो रहीं: रेपो दर कटौती के बाद भी कर्ज लेना सस्ता नहीं हुआ है क्योंकि ब्याज दर इस बात पर निर्भर करती है कि बैंकों को पैसा जुटाने में कितना खर्च आ रहा है। रिजर्व बैंक ने बैंकों में खूब पैसा डाला है लेकिन इसका असर बाजार पर ज्यादा नहीं दिख रहा है।

एक बैंक ने एफडी पर ब्याज घटाया, दूसरे का कर्ज महंगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link