Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, April 15, 2025

Gold Price Today: 15 अप्रैल को कम हो गया सोने का दाम, जानें आपके शहर में कितनी घट गई गोल्ड की कीमत

 Gold Price Today: 15 अप्रैल को कम हो गया सोने का दाम, जानें आपके शहर में कितनी घट गई गोल्ड की कीमत

Gold Price Today: सोने की कीमत 93,300 के पार पहुंच गई है. 24 कैरेट वाले सोने की कीमत शुक्रवार को प्रति 10 ग्राम 93,353 हो गई थी, जबकि उससे एक दिन पहले इसका भाव 90,161 रुपये था.



Gold Price Today: सोने की कीमत में 15 अप्रैल यानी मंगलवार को कमी आयी है. इसके नया रेट करीब 250 तक तक कम हो गया है. जबकि, चांदी करीब 99,800 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है. यानी, करीब 100 रुपये की कमी आयी है. अलग-अलग शहरों में अगर सोने की कीमतों की बात करें तो दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 87, 690 रुपये है.   

24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्रामल 95650 रुपये के दर से बिक रहा है जबकि मुंबई में 22 कैरेट सोना 87540 रुपये और चौबीस कैरेट सोना प्रति दस ग्राम 95,500 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कोलकाता की बात करें तो 22 कैरेट सोने की कीमत 85,540 रुपये, जबकि 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम की कीमत 95,500 रुपये है.

सोने के घटे दाम

चेन्नई में 22 कैरेट सोना 87540 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 95,500 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पटना में 22 कैरेट सोना 87540 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 95500 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जयपुर में 22 कैरेट सोना 87690 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 95650 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है.  

इससे पहले, अंतरराष्ट्रीय बाजार में टैरिफ से हलचल के बीच सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है. प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 93,300 के पार पहुंच गई थी. 24 कैरेट वाले सोने का भाव शुक्रवार को प्रति 10 ग्राम 93,353 हो गया था, जबकि उससे एक दिन पहले 90,161 की दर से बिका था.  एमसीएक्स में शुक्रवार को गोल्ड फ्यूचर्स की कीमत सर्वोच्च स्तर 93,340 पर पहुंच गई. दुनिया की दो आर्थिक महाशक्ति अमेरिका और चीन के टकराव की वजह से लगातार लोगों का रुझान गोल्ड की खरीदारी की तरफ और बढ़ रहा है. 

आईबीजेए की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 22 कैरेट गोल्ड के प्रति 10 ग्राम की कीमत 91,110 रुपये है, जबकि 20 कैरेट सोना 83,080 रुपये, 18 कैरेट सोना 75,620 रुपये, 14 कैरेट गोल्ड 60,210 रुपये है. जबकि 2025 में गोल्ड की कीमत में करीब 20 % की उछाल के साथ प्रति 10 ग्राम 16 हजार रुपये तक बढी है.

बाजार के एक्सपर्ट्स का तो यहां तक मानना है कि इस साल 30 अप्रैल को पड़ने वाले अक्षय तृतिया को देखते हुए इसकी कीमत एक लाख रुपये के भी पार जा सकती है. इकॉनोमिक टाइम्स ने एलकेपी सिक्योरिटीज में कॉमोडिटी एंड करेंसी के VP रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी का हवाला देते बताया कि सपोर्ट लेव 92 हजार पर इस वक्त सोने की कीमत 94,500 से लेकर 95000 के बीच बनी है. हालांकि, त्रिवेदी ये नहीं बताया कि कि गोल्ड का भाव अक्षय तृतिया पर एक लाख के पार ही जाएगा.

भारत में सोना सांस्कृतिक और वित्तीय तौर पर बहुत अहमियत रखता है. हालांकि, इसकी कीमत कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है, जैसे- आयात शुल्क, अंतरराष्ट्रीय ब्याज दरें और टैक्स व विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव. एक तरफ जहां बाजार में अनिश्चितताओं के चलते निवेशकों के लिए सुरक्षित इन्वेस्ट है तो वहीं दूसरी तरफ शादी और दूसरे आयोजनों में इसकी खास अहमियत रहती है.

Gold Price Today: 15 अप्रैल को कम हो गया सोने का दाम, जानें आपके शहर में कितनी घट गई गोल्ड की कीमत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link