Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, November 24, 2025

यूपी कॉडर के 32 आईएएस व 26 पीसीएस अगले वर्ष होंगे रिटायर

 यूपी कॉडर के 32 आईएएस व 26 पीसीएस अगले वर्ष होंगे रिटायर

लखनऊ, । यूपी कॉडर के 32 आईएएस व 26 पीसीएस अधिकारी अगले साल सेवानिवृत्त हो जाएंगे। नियुक्ति विभाग ने इन अधिकारियों की सूची जारी कर दी है और विभाग को निर्देश दिया गया है कि तय समय पर इनकी सभी देयों के संबंध में प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, जिससे सेवानिवृत्ति के साथ इसका भुगतान हो सकेगा।




वर्ष 2026 में सेवानिवृत्त होने वालों में कृषि उत्पादन आयुक्त व आईआईडीसी दीपक कुमार और अपर मुख्य सचिव अर्चना अग्रवाल व अमित घोष भी हैं।

जनवरी 2026 में पांच आईएएस सेवानिवृत्त होंगे। इसमें आगरा के मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह भी हैं। फरवरी में डा. देवेश चतुर्वेदी, सुभाष चंद्र शर्मा समेत चार आईएएस रिटायर होंगे। राजस्व परिषद के चेयरमैन अनिल कुमार मई में सेवानिवृत्त होंगे। अपर मुख्य सचिव परिवहन अर्चना अग्रवाल सितंबर और कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार अक्तूबर 2026 में रिटायर होंगे। केंद्र में तैनात कामरान रिजवी भी इसी माह रिटायर हो जाएंगे। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा अमित घोष दिसंबर 2026 में रिटायर होंगे।




इसी साल 26 पीसीएस अधिकारी भी रिटायर होंगे। नियुक्ति विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इन अधिकारियों के सेवा अभिलेखों से इनकी जन्मतिथि और सेवानिवृत्ति तिथि का मिलान कर लिया जाए।




इसमें कोई अंतर हो तो उसे नियुक्ति विभाग को अगवत करा दिया जाए। इसके साथ ही सत्यापित सेवा विवरण, औसत वेतन विवरण पेंशन निदेशालय को यथा समय भिजवा दिया जाए। अवकाश नकदीकरण का आदेश समय से जारी कर दिया जाए, जिससे सेवानिवृत्ति के समय अधिकारियों को किसी तरह कोई परेशानी न होने पाए।

यूपी कॉडर के 32 आईएएस व 26 पीसीएस अगले वर्ष होंगे रिटायर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link