Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, November 24, 2025

BLO ड्यूटी से परेशान शिक्षिका ने दिया नौकरी से इस्तीफा, कहा- "अब मुझसे यह काम नहीं होगा", देखें उनका वायरल लेटर

 BLO ड्यूटी से परेशान शिक्षिका ने दिया नौकरी से इस्तीफा, कहा- "अब मुझसे यह काम नहीं होगा", देखें उनका वायरल लेटर

नोएडा में BLO ड्यूटी से परेशान शिक्षिका ने दिया नौकरी से इस्तीफा, कहा- "अब मुझसे यह काम नहीं होगा"



नोएडा (गौतम बुद्ध नगर)। उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत शिक्षकों पर बीएलओ (BLO) ड्यूटी के अत्यधिक दबाव का एक गंभीर मामला सामने आया है। नोएडा सेक्टर 34 स्थित गेझा के उच्च प्राथमिक स्कूल की सहायक टीचर पिंकी सिंह ने काम के दबाव में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है।

थायराइड की समस्या से जूझ रहीं टीचर ने अपना इस्तीफा बीएलओ के ग्रुप पर निर्वाचन अधिकारी को संबोधित करते हुए भेजा, जिसमें उन्होंने साफ कहा कि वह अब शिक्षण कार्य और बीएलओ का काम, दोनों ही नहीं कर पाएंगी।

टीचर पिंकी सिंह ने अपने इस्तीफे में काम के भारी बोझ का हवाला देते हुए लिखा:

"मेरा BLO का पार्ट नंबर 206 है। मतदाता स्थल रॉकवुट स्कूल है। मेरे भाग संख्या में 1179 मतदाता हैं। ऑनलाइन मैंने 215 फॉर्म फीड कर दिए हैं। मैं अब अपने जॉब से रिजाइन दे रही हूं, क्योंकि अब मेरे से यह काम नहीं होगा। न शिक्षण कार्य हो पाएगा, न ही BLO का कार्य। कृपया आप मुझे निर्देशित करें कि मैं अपना निर्वाचन सामान किसे दूं। आपकी अति कृपा होगी।"



BLO ड्यूटी से परेशान शिक्षिका ने दिया नौकरी से इस्तीफा, कहा- "अब मुझसे यह काम नहीं होगा", देखें उनका वायरल लेटर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link