Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, November 17, 2025

प्रदेश के 34 प्रशिक्षु पीपीएस अफसरों को मिली नई तैनाती

 प्रदेश के 34 प्रशिक्षु पीपीएस अफसरों को मिली नई तैनाती


डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक बसंत सिंह को कुशीनगर से महाराजगंज, संकल्प दीप कुशवाहा को फिरोजाबाद से एटा, प्रतिज्ञा सिंह को हमीरपुर से बांदा, नारायण दत्त मिश्रा को बहराइच में ही नई तैनाती, मयंक मिश्र को गोण्डा से अयोध्या, शशि प्रकाश मिश्र को अयोध्या से एसीपी लखनऊ, ऋतिक कपूर को रायबरेली से सुलतानपुर, हरेकृष्ण शर्मा को हरदोई से एसीपी आगरा, अभिमन्यु त्रिपाठी को लखीमपुर खीरी में ही नई तैनाती, पीयूष कुमार पाण्डेय को बांदा से झांसी, क्रिश राजूपत को मेरठ से मऊ, गायत्री यादव को पीलीभीत से मिर्जापुर, मनोज गंगवार को औरैया, सुधीर सिंह को मेरठ, जयंत यादव को कुशीनगर, रोहिनी यादव को सिद्धार्थनगर, प्रभा पटेल को शामली से हरदोई, आकृति पटेल को शाहजहांपुर से पीलीभीत, अभय वर्मा को इटावा से फतेहगढ़, अभिषेक कुमार को सीतापुर में ही नई तैनाती, अनुभव राजर्षि को गाजीपुर, आकांक्षा गौतम को बिजनौर, शुभम वर्मा को शाहजहांपुर, अमित कुमार संतकबीरनगर, देशराज सिंह बलिया, दीपशिखा को मैनपुरी, कुलदीप सिंह यादव को बस्ती, अवनीश कुमार सिंह को इटावा, शशांक श्रीवास्तव को बुलन्दशहर, विनी सिंह को देवरिया से उन्नाव, अपूर्वा पाण्डेय को एसीपी लखनऊ से यूपी-112 लखनऊ में डिप्टी एसपी बनाया गया है।


प्रदेश के 34 प्रशिक्षु पीपीएस अफसरों को मिली नई तैनाती Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link