Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, November 17, 2025

बीटीसी शिक्षक संघ की मांग, जाड़े की छुट्टियों में हो गृह जिले में तबादला

 बीटीसी शिक्षक संघ की मांग, जाड़े की छुट्टियों में हो गृह जिले में तबादला

बीटीसी शिक्षक संघ की मांग, जाड़े की छुट्टियों में हो गृह जिले में तबादला

ऑनलाइन अटेंडेंस में तकनीकी बाधा, न बरती जाए सख्ती




लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ कई साल से अपने जिले से दूर नौकरी करने का मुद्दा उठाते हुए जाड़े की छुट्टियों में गृह जिले में तबादले की मांग करता रहा है। रविवार को संघ की प्रांतीय कोर कमेटी की लखनऊ में हुई बैठक में यह मांग की गई।




दारुलसफ़ा में हुई बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की डिजिटल उपस्थिति लगाने के लिए शिक्षकों पर की जा रही सख्ती को रोका जाए क्योंकि ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में तकनीकी समस्या आती है। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की दिक्कत रहती है। टैबलेट खराब हैं या पुरानी तकनीक के हैं, जिनमें प्रेरणा एप सही से काम ही नहीं करता।






प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि सभी जिलों के पदाधिकारी 24 को जंतर मंतर पर होने वाले प्रदर्शन में जाने वाले शिक्षकों का जिला व ब्लाकवार विवरण उपलब्ध कराएं। टीईटी के विरोध में होने वाले संयुक्त विरोध प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा शिक्षक शामिल हों।




महामंत्री संदीप दत्त ने मांग की है कि शिक्षामित्रों की मूल समस्याओं पर विभाग ध्यान दे। सरकार शिक्षामित्रों को नई नियमावली बनाकर स्थायी करे। बैठक में धर्मेंद्र यादव, राजेश मिश्रा, शिवम सिंह, विनय कुमार, राकेश तिवारी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे

बीटीसी शिक्षक संघ की मांग, जाड़े की छुट्टियों में हो गृह जिले में तबादला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link