Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, November 27, 2025

महत्वपूर्ण सूचना 📰 ब्रिज कोर्स से संबंधित प्रमुख जानकारी (N.I.O.S)

 *📢 महत्वपूर्ण सूचना 📰 ब्रिज कोर्स से संबंधित प्रमुख जानकारी (N.I.O.S)*



राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा 6 माह के ब्रिज कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।


*लेकिन*




```कृपया अभी कुछ दिन प्रतीक्षा करें । विभागीय दिशा-निर्देश/आधिकारिक प्रारूप जारी होना शेष है ।```




निर्देश जारी होने अथवा न होने—दोनों ही स्थितियों में आप कुछ दिन बाद प्रक्रिया से जुड़ सकते हैं ।




*अभी अंतिम तिथि (25 दिसंबर) में पर्याप्त समय है ।*


---




`आवेदन 25 दिसंबर तक ऑनलाइन किए जाएंगे ।`




*कौन कर सकते हैं आवेदन ??*


_● वे शिक्षक जिन्हें 26 जून 2018 से 11 अगस्त 2023 के बीच नियुक्ति मिली है और जिन्होंने B.Ed. के आधार पर प्राथमिक शिक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है ।_


_● जिन्हें B.Ed. योग्यता के आधार पर प्राथमिक वर्ग में पढ़ाने के लिए पात्र बनाया जाना है....।_




*कोर्स मोड :--------->>*


● यह कोर्स ODL (डिस्टेंस) मोड में कराया जाएगा ।


● शिक्षकों को इसे एक वर्ष में पूरा करना अनिवार्य होगा ।




*🗂️ आवेदन के समय आवश्यक दस्तावेज:----->*




✔️ U-DISE कोड


✔️ एडमिशन शुल्क


✔️ हाल का पासपोर्ट साइज फोटो


✔️ B.Ed. प्रमाणपत्र




---




कृपया आधिकारिक निर्देश प्राप्त होने तक किसी प्रक्रिया को शुरू करने से पहले धैर्यपूर्वक इंतजार कर लें ।


*सम्पूर्ण दिशा-निर्देश मिलते ही समूह में अपडेट साझा किया जाएगा ।।🙏*




*`★सँयुक्त लीगल टीम 69000★`*

महत्वपूर्ण सूचना 📰 ब्रिज कोर्स से संबंधित प्रमुख जानकारी (N.I.O.S) Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link