Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, November 27, 2025

*SIR : मौत का जाल. मरते शिक्षक कर्मचारी. कौन लेगा जिम्मेदारी?*

 *SIR : मौत का जाल. मरते शिक्षक कर्मचारी. कौन लेगा जिम्मेदारी?*



*गुजरात*


1. *BLO अरविंद ने की आत्महत्या*


 अरविंद वाधेर (40, टीचर) ने 21 नवंबर को गिर सोमनाथ जिले में सुसाइड किया। सुसाइड नोट में SIR वर्कलोड का जिक्र। परिवार ने दबाव बताया।


2. *BLO रमेश की मौत*


रमेशभाई परमार (50, प्रिंसिपल) की 19 नवंबर को खेड़ा जिले में हार्ट अटैक से मौत। परिवार ने SIR के कारण वरवर्क बताया



3. *BLO सहायक उषाबेन की मौत*


उषा सोलंकी (BLO असिस्टेंट) की 22 नवंबर को वडोदरा में ड्यूटी पर हार्ट अटैक से मौत। SIR वर्कलोड से लिंक।


4. *BLO सहायक कल्पना पटेल की मौत*


कल्पना पटेल (56, प्रिंसिपल) की 21 नवंबर को तापी जिले में हार्ट अटैक से मौत। BLO असिस्टेंट के रूप में SIR ड्यूटी पर थीं।



5. *BLO डिंकल की मौत*


 डिंकल शिंगोडावाला (26, म्यूनिसिपल एम्प्लॉयी) की 24 नवंबर को सूरत में सस्पिशियस सर्कमस्टैंसेस में मौत (बाथरूम में फाउंड डेड)। SIR ड्यूटी से जुड़ी।


*केरल*


6. *BLO अनीश ने की आत्‍महत्‍या*


अनीश जॉर्ज (41, स्कूल अटेंडेंट) ने 17 नवंबर को कन्नूर में सुसाइड किया। परिवार ने SIR प्रेशर का आरोप लगाया; BLOs ने SIR बॉयकॉट किया।


*राजस्थान*


7. *BLO मुकेश ने की आत्‍महत्‍या*


मुकेश जांगिड़ (45, टीचर) ने 16 नवंबर को जयपुर में ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड किया। परिवार ने SIR स्ट्रेस बताया।


8. *BLO हरिओम की मौत*


हरिओम बैरवा (34, टीचर) की 20 नवंबर को सवाई माधोपुर में हार्ट अटैक से मौत। परिवार ने 6 दिनों के SIR प्रेशर का जिक्र किया।


9. *SIR सुपरवाइजर संतराम की मौत*


संतराम सैनी (45, लेक्चरर) की 19 नवंबर को हिण्डौन में चेस्ट पेन के बाद हार्ट अटैक से मौत। SIR सुपरवाइजर थे; परिवार ने वर्क प्रेशर बताया।


*मध्य प्रदेश*


10. *BLO उदयभान ने की आत्‍महत्‍या*

12. *BLO रमाकांत की मौत*


रामाकांत पांडे (रायसेन) की 22 नवंबर को मौत। परिवार ने SIR सर्वे प्रेशर का आरोप लगाया।






13. *BLO सीताराम की मौत*


सीताराम गोंड (दमोह) की 22 नवंबर को ड्यूटी पर बीमार होकर मौत। हेल्थ इश्यू बताया गया, लेकिन परिवार ने SIR ब्लेम किया।






14. *BLO मनीराम की मौत*


मनीराम नापित (54, शहडोल) की 25 नवंबर को हार्ट अटैक से मौत। फोन पर टारगेट डिस्कसन के तुरंत बाद।


15. *BLO सुजान सिंह की मौत*


सुजान सिंह रघुवंशी (नर्मदापुरम) की 23 नवंबर को SIR ड्यूटी से लौटते ट्रेन से कटकर मौत।



16. *पश्चिम बंगाल*


*BLO शांत‍ि ने की आत्‍महत्‍या*


WB में 3-4 सुसाइड्स रिपोर्ट हुए (रिंकू, दूसरी BLO), लेकिन 'शांति' नाम स्पेसिफिक नहीं। क्लस्टर में शामिल; हो सकता है शांति देवी वैरिएंट।


17. *BLO नम‍िता की मौत*


नमिता हंसदा की SIR प्रोसेस में ब्रेन स्ट्रोक से मौत। परिवार ने वर्क वरी बताया।


18. *BLO रिंकू तरफदार ने आत्‍महत्‍या की*


रिंकू तर्फदार (52, पैरा-टीचर) ने 22 नवंबर को नादिया में सुसाइड किया। नोट में ECI को ब्लेम; CM ममता ने SIR रोकने की मांग की।

*उत्तर प्रदेश*


19. *BLO विजय कुमार वर्मा की मौत*


विजय कुमार वर्मा (50, शिक्षा मित्र) की 22 नवंबर को लखनऊ में ब्रेन हेमरेज से मौत। यूनियन ने SIR प्रेशर का आरोप लगाया।




20. *BLO विपिन यादव ने की आत्महत्या*


विपिन यादव (गोंडा) ने 26 नवंबर को पॉइजन लेकर सुसाइड किया। वीडियो में SDM/लेखपाल का OBC वोटर कटवाने का दबाव बताया।


21. *लेखपाल सुधरता ने की आत्महत्या*


सुधीर कुमार (लेखपाल/BLO, फतेहपुर) ने 25 नवंबर को शादी से एक दिन पहले सुसाइड किया। छुट्टी न मिलने और दबाव का आरोप। 



 *तमिलनाडु*


22. *BLO जहिता ने आत्महत्या की*


 जाहिता बीगम (38, विलेज असिस्टेंट) ने 21 नवंबर को कल्लाकुरिची में हैंगिंग से सुसाइड किया। SIR वर्कलोड का आरोप।


23. *आंगनबाड़ी सेव‍िका, आत्‍महत्‍या की कोश‍िश*


59 साल की आंगनवाड़ी वर्कर (कुंबकोणम, थंजावुर) ने 19 नवंबर को 44 गो

लियां खाकर सुसाइड अटेम्प्ट किया। 200 फॉर्म्स सबमिट करने का लेट नाइट प्रेशर।


🙁🙁🙁🙁🙁


*SIR : मौत का जाल. मरते शिक्षक कर्मचारी. कौन लेगा जिम्मेदारी?* Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link