Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, December 17, 2025

पीसीएस :28 सेवाओं के 814 पदों पर होगी भर्ती

 पीसीएस :28 सेवाओं के 814 पदों पर होगी भर्ती

प्रयागराज, का. सं.। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)–2025 के जरिए 28 सेवाओं के 814 पदों पर भर्ती होगी। प्रतियोगी छात्रों को आरटीआई के तहत आयोग से इस भर्ती के पदों का विवरण मिला है। 814 में सामान्य वर्ग के 371 पद हैं। अनुसूचित जाति के लिए 163, अनुसूचित जनजाति के लिए 22, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 191 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 67 पद आरक्षित हैं। सबसे ज्यादा 123 पद आबकारी निरीक्षक के हैं।







इस भर्ती के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर के 34, डिप्टी एसपी के 56, असिस्टेंट कमिश्नर (वाणिज्य कर) के 45, एआरटीओ के 35, कोषाधिकारी/लेखाधिकारी के 92, सहायक आयुक्त उद्योग (हथकरघा) के दो, खंड विकास अधिकारी के 85, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के चार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और जिला खाद्य विपणन अधिकारी के तीन-तीन, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के पांच पद भरे जाएंगे। सहायक निदेशक/ ज्येष्ठ प्रवक्ता/जिला लेखा परीक्षा अधिकारी के 10, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी/सहायक निदेशक सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा के 28 पदों पर चयन होगा।

पीसीएस :28 सेवाओं के 814 पदों पर होगी भर्ती Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link