पेयरिंग विद्यालय प्रा०वि० बरपारमाफी, वि०ख० उरुवा, गोरखपुर का चार्ज लेने तथा वहां के प्र०प्र०अ० श्री रामानन्द को कार्यमुक्त करने के सम्बध करने के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक आपके के पत्र दिनांक 18.09.2025 छायाप्रति संलग्न है। जो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गोरखपुर को सम्बोधित है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि पेयरिंग विद्यालय प्रा०वि० बरपारमाफी, वि०ख० उरुवा, गोरखपुर का चार्ज लेने तथा वहाँ के प्र०प्र०अ० श्री रामानन्द को कार्यमुक्त करने के सम्बन्ध में मार्गदर्शन हेतु मॉग किया गया है। तक्रम तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गोरखपुर ने आपके उक्त पत्र आवश्यक कार्यवाही हेतु अधोहस्ताक्षरी को दिनांक 18.09.2025 द्वारा प्रेषित किया गया है तथा अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्र दिनांक-12.09.2025 द्वारा पूर्व में आपको निर्देश दिये गये कि सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के आदेश पत्रांकः बे०शि०प०/10656-787/2025-26 दिनांक-08.08.2025 तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर के आदेश पत्रांकः 8559-70/2025-26 दिनांक-11.08.2025 के सूची क्रम 80 के अनुसार प्रा०वि० बरापार माफी का पेंयर प्रा०वि० देवापार में हुआ है, तथा आदेश पत्रांकः 8559-70 के अनुसार श्री रामानन्द स०अ० बरपार माफी का स्थानान्तरण आदेश प्रा०वि० नचनी-1 पाली के लिए हुआ है। उक्त आदेश के क्रम में पेंयर विद्यालय का प्रभार लेते हुए उक्त अध्यापक को कार्यमुक्त करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिये है। छायाप्रति संलग्न
दिनांक-19 12 2025 को सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), नहोदया सप्तम मण्डल, गोरखपुर द्वारा उक्त प्रकरण पर सुनवाई की गयी। जिसमें निर्देश दिया गया कि सम्बन्धित को नोटित निर्गत करते हुए एक सप्ताह के अन्दर कार्यमुक्त कर सम्बन्धित प्रकरण से अवगत कराना सुनिश्चित करे।
अतः पुनः आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त आदेश के क्रम में पेंयर विद्यालय का प्रभार लेते हुए सम्बन्धित अध्यापक को कार्यमुक्त करना सुनिश्चित करे.

