Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, January 12, 2026

यूपी के 25 शहरों में गलन भरी रात से आफत

 यूपी के 25 शहरों में गलन भरी रात से आफत



पश्चिमी विक्षोभ के असर से भले ही ज्यादातर जिलों में दिन के समय धूप निकली लेकिन रात अब भी कहर बरपा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान सूबे के 25 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे चला गया। पश्चिम में मेरठ और तराई में बहराइच सबसे सर्द रहे। मेरठ में न्यूनतम तापमान 4.1 और बहराइच में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अब आगे बढ़ चुका है। इसके गुजरने के बाद पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवा मैदानी इलाकों में गलन बढ़ाएगी। नतीजतन सोमवार से रात और दिन के तापमान में और कमी आएगी और ठिठुरन बढ़ेगी। रविवार को मेरठ, बहराइच के अलावा मुजफ्फरनगर (5.8 डिग्री), अलीगढ़ (5.8 डिग्री) हमीरपुर (5.9 डिग्री) में न्यूनतम पारा काफी कम रहा। नजीबाबाद में सबसे ठंडा दिन रहा। सात शहरों में पारा काफी कम रहा, जिससे गलन महसूस की गई। नजीबाबाद में अधिकतम तापमान सबसे कम 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5.9 डिग्री कम है। 

उत्तर से पूर्वी राज्यों तक बढ़ेगी ठिठुरन,झरने जमे


नई दिल्ली। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 12-13 जनवरी को शीतलहर की चेतावनी है। आने वाले तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। अगले चार दिनों में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है।

यूपी के 25 शहरों में गलन भरी रात से आफत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link