Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, January 22, 2026

मई में शुरू होगा जनगणना का पहला चरण, एप एवं पोर्टल से गणना

 मई में शुरू होगा जनगणना का पहला चरण, एप एवं पोर्टल से गणना

प्रयागराज : वर्ष 2021 से

बहुप्रतीक्षित जनगणना अब मई में शुरू होगी। जनपद में 22 मई से 20 जून तक जनगणना के प्रथम चरण के कार्य कराए जाएंगे। जिला स्तरीय जनगणना समन्वय समिति की बुधवार को संगम सभागार में हुई पहली बैठक में तैयारियों की समीक्षा के साथ रणनीति भी तय की।







बैठक में जनगणना की तैयारियों को लेकर प्रमुख जनगणना अधिकारी व डीएम मनीष कुमार वर्मा की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए। डीएम ने बताया कि जनगणना-2027 का कार्य पूर्णतः मोबाइल एप एवं पोर्टल के माध्यम से संपन्न किया जाएगा। उन्होंने इस डिजिटल प्रक्रिया को त्रुटिहीन बनाने के लिए सभी अधिकारियों को तकनीक के उपयोग के लिए सजग रहने तथा सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। जनगणना




के प्रथम चरण का कार्य 22 मई से 20 जून 2026 के मध्य पूरा किए जाने के निर्देश देते हुए बताया गया कि जनगणना कार्य में तैनात किए जाने वाले मास्टर ट्रेनर्स एवं फील्ड ट्रेनर्स, प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों की सूची को अनिवार्य रूप से पहले से डिजिटल रूप में संधारित किया जाए, जिससे जनगणना के सीएमएम पोर्टल पर जनगणना पदाधिकारियों के डाटाबेस को अपलोड करने की प्रक्रिया त्वरित एवं सुगम हो सके। जिला जनगणना अधिकारी एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह ने तैयारियों की जानकारी दी। जनगणना कार्य निदेशालय की टीम से सहायक निदेशक एवं जिला प्रभारी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सहायक जिला प्रभारी सोमनाथ गोस्वामी ने जनगणना-2027 विषय पर पीपीटी के माध्यम से विस्तार से प्रस्तु

ति भी दी।


मई में शुरू होगा जनगणना का पहला चरण, एप एवं पोर्टल से गणना Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link