Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, January 22, 2026

SIR 2026 में जिन भी मतदाताओं को नोटिस प्राप्त हुई है ,वे सभी मतदाता नोटिस का जवाब ऑनलाइन स्वयं भी दे सकते हैं...

 SIR 2026 में जिन भी मतदाताओं को नोटिस प्राप्त हुई है ,वे सभी मतदाता नोटिस का जवाब ऑनलाइन स्वयं भी दे सकते हैं...

SIR2026 में जिन भी मतदाताओं को नोटिस प्राप्त हुई है ,वे सभी मतदाता नोटिस का जवाब ऑनलाइन स्वयं भी दे सकते हैं...*







● `इस तरह अपलोड कर सकते हैं प्रमाणपत्र-👇`




👉-सबसे पहले मतदाता वोटर सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in) पर जाएं।




👉-होम पेज पर लागिन के विकल्प पर क्लिक कर यहां अपना एपिक नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।


👉-मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज कर लागिन प्रक्रिया पूरी करें।


👉-लागिन के बाद डैशबोर्ड पर उपलब्ध एसआइआर नोटिस का विकल्प चुनें। यहां मतदाता अपना नोटिस देख सकते हैं।




👉-नोटिस में मांगे गए प्रमाणपत्रों की सूची देखें और संबंधित दस्तावेज स्कैन या फोटो के रूप में तैयार रखें।


👉-निर्धारित स्थान पर प्रमाणपत्र अपलोड करें। अपलोड करने से पहले देख लें कि दस्तावेज स्पष्ट और पढ़ने योग्य हैं या नहीं।


👉-सभी दस्तावेज अपलोड होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। स्क्रीन पर अपलोड का कन्फर्मेशन दिखाई देगा।




आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से किसी भी माध्यम से नोटिस का जवाब दे सकते हैं।




#SIR2026 


#everyone 


#highlight 


#upbasiceducation 


#everyonefollowers 


#ECI

SIR 2026 में जिन भी मतदाताओं को नोटिस प्राप्त हुई है ,वे सभी मतदाता नोटिस का जवाब ऑनलाइन स्वयं भी दे सकते हैं... Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link