Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, January 8, 2026

कॉलेजों में सहायक अध्यापक अब सहायक प्रवक्ता कहलाएंगे

 कॉलेजों में सहायक अध्यापक अब सहायक प्रवक्ता कहलाएंगे

लखनऊ। सरकार उच्च माध्यमिक एवं इंटर कालेजों के सहायक अध्यापकों के साथ-साथ बेसिक व माध्यमिक के शिक्षणेतर कर्मियों की एक पुरानी मांग जल्द पूरा करने जा रही है। आने वाले समय में उच्च माध्यमिक व इंटर कॉलेजों के सहायक अध्यापकों का पद नाम ‘सहायक प्रवक्ता’ हो जाएगा जबकि सचिवालय की तर्ज पर शिक्षणेतर कर्मियों के पद नाम भी बदले जाएंगे।







सरकार ने पदनाम परिवर्तन के लिए सैद्धान्तिक रूप से सहमति दे दी है। इस बदलाव से सरकार या विभाग पर किसी प्रकार का कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। वर्ष 2001-2007 के दौरान मायावती सरकार के कार्यकाल में शासन ने सचिवालय के ग्रुप ‘सी’ वर्ग के कर्मियों




के पदनाम बदल दिए थे। ग्रुप ‘सी’ शीर्ष पद प्रवर वर्ग सहायक, जिसका पदनाम बदलकर समीक्षाधिकारी किया गया था को राजपत्रित (गजटेड) बना दिया गया था। उसी समय अध्यापकों ने भी मांग उठाई थी।


कॉलेजों में सहायक अध्यापक अब सहायक प्रवक्ता कहलाएंगे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link