Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, April 16, 2021

दिल का दौरा पड़ने से पीठासीन अधिकारी की मौत, कई बीमार:- बीमारी के बावजूद कई कर्मचारियों की लगा दी गई थी ड्यूटी

 दिल का दौरा पड़ने से पीठासीन अधिकारी की मौत, कई बीमार:- बीमारी के बावजूद कई कर्मचारियों की लगा दी गई थी ड्यूटी


गोरखपुर मतदान कर्मचारियों के लिहाज से भी चुनाव ठीक नहीं रहा। पोलिंग पार्टी रवाना होने के समय बुधवार को एक महिला कर्मचारी की मौत हो गई थी। गुरुवार को सरदारनगर ब्लाक में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने में लगे एक पीठासीन अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। कई अन्य कर्मचारियों की भी तबीयत खराब हुई। उन्हें अस्पताल भेजा गया और उनकी जगह दूसरे कर्मचारियों से ड्यूटी कराई गई। मुंडेरा बाजार संवाददाता के


दिल का दौरा पड़ने से पीठासीन अधिकारी की मौत, कई बीमार:- बीमारी के बावजूद कई कर्मचारियों की लगा दी गई थी ड्यूटी



अनुसार प्राथमिक विद्यालय बघाड़ के बूथ संख्या तीन पर तैनात पीठासीन अधिकारी मो. आरिफ खां को शाम 4.30 बजे दिल का दौरा पड़ गया। कुशीनगर जिले के ग्राम परसा उर्फ सिरसिया निवासी आरिफ खां लोक निर्माण विभाग में मेठ के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने सीने में दर्द होने की बात बतायी। उन्हें दवा दी गई। इसके बाद वह शौचालय की ओर गए और वहीं अचेत होकर गिर पड़े। मौके पर उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसडीएम चौरी चौरा पवन कुमार, सीओ शिव स्वरूप, थानाध्यक्ष संतोष कुमार मौके पर पहुंच गए। चौरी चौरा संवाददाता के अनुसार पूर्वाह्न 11.30 बजे इसी ब्लाक की ग्राम सभा भरतपुर में मतदान करा रहे बूथ संख्या 81 के पीठासीन अधिकारी जीत नरायण को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया। शाम तक उनकी तबीयत में सुधार हुआ उनकी जगह बनसहिया के प्रधानाध्यापक अब्दुल गफ्फार को मतदान कराने के लिए लगाया गया भीटी रावत संवाददाता के अनुसार सहजनवां ब्लाक के मतदान केंद्र सिसवा बरौली, खजुरी व बुदहट में चार मतदान कर्मियों को खराब स्वास्थ्य के कारण बदला गया। पिपराइच संवाददाता के अनुसार ग्राम पंचायत रमवापुर में बूथ संख्या

57 पर तैनात पीठासीन अधिकारी तेज बुखार के बावजूद ड्यूटी करते मिले। गगहा ब्लाक के शिक्षक संगम कुमार को पीठासीन अधिकारी बनाया गया था। उन्हें चार दिन से दर्द, तेज बुखार व खांसी है। मतदान शुरू होने से पहले उनकी हालत बिगड़ गई थी, उन्हें चारपाई पर लेट कर जिम्मेदारी का निर्वहन करना पड़ा। सुबह सरदारनगर क्षेत्र के सेक्टर दो में बूथ संख्या 19 पर एक मतदान कर्मी बेहोश हो गए, जिसके चलते दूसरे मतदान कर्मी की ड्यूटी लगायी गई। मतदान आधा घंटा देरी से शुरू हुआ। इसी तरह जिले में कई बूथों पर मतदान कर्मी बुखार से पीड़ित रहे।

दिल का दौरा पड़ने से पीठासीन अधिकारी की मौत, कई बीमार:- बीमारी के बावजूद कई कर्मचारियों की लगा दी गई थी ड्यूटी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link