Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, October 30, 2022

योगी सरकार में शिक्षिका सम्मान के साथ करें शिक्षण कार्य – बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह

 फिरोजाबाद । योगी की सरकार Government में गुंडा, माफिया व अपराधियों की जगह जेल के अंदर है महिला शिक्षक Teacher अपनी नौकरी पूरे सम्मान के साथ व अपना सर ऊंचा व गौरान्वित होकर करें । बेसिक के अधिकारियों व किन्ही अन्य लोगो द्वारा किसी भी तरह का उत्पीड़न किया जाता है



तो मुझे तुरंत अवगत कराएं उक्त बातें बेसिक शिक्षा मंत्री basic shiksha mantri संदीप सिंह ने अपने आवास पर महिला शिक्षक संघ shikshak Sangh आगरा मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात के दौरान कही । उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ shikshak Sangh की प्रदेशाध्यक्ष सुलोचना मौर्या के निर्देशन में संघ की महिला पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह Sandeep Singh से उनके आवास पर भेंट कर उन्हें अपने विभाग व मूल समस्याओं के बारे विस्तृत चर्चा की


बेसिक शिक्षा मंत्री basic shiksha mantri संदीप सिंह Sandeep Singh ने चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार Government महिलाओं के उत्थान के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। इसके तहत प्रदेश सरकार Government काफी तेज गति से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार Government की महात्वाकांक्षी योजनाओं को पूरी तरह से लागू करने का काम अवश्य करें ।बेसिक शिक्षा मंत्री basic shiksha mantri संदीप सिंह Sandeep Singh ने चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार Government महिलाओं के उत्थान के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। इसके तहत प्रदेश सरकार काफी तेज गति से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार Government की महात्वाकांक्षी योजनाओं को पूरी तरह से लागू करने का काम अवश्य करें ।




शिक्षा मंत्री shiksha mantri से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में मंडलाध्यक्ष सीमा यादव, किरन सिंह,सुनीता सिंह, मीरा और रीमा सिंह यादव मौजूद रहीं हैं।

योगी सरकार में शिक्षिका सम्मान के साथ करें शिक्षण कार्य – बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link