Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, November 27, 2022

शिक्षक छुट्टी पर बच्चों को पढ़ाता मिला चपरासी

 सरायतरीन पर्वासा ब्लाक के एडीओ पंचायत ने शुक्रवार को चार ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया सहलिया अब्दालनगर में उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि स्कूल में इंचार्ज अध्यापक छुट्टी पर थे और बच्चों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पढ़ा रहे थे। इसकी रिपोर्ट बनाकर खंड शिक्षा अधिकारी को दी जा रही है।



पवांसा ब्लाक क्षेत्र के गांव धुरेटा बबेना और बिछौली पंचायत सचिवालय पर आयुष्मान कार्ड और गोवंश पशुओं के सर्वेक्षण के कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए गए। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। सहरिया अब्दालनगर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां पर ऑपरेशन




कायाकल्प के द्वारा कोई कार्य नहीं मिला। इसे लेकर एडीओ पंचायत ने प्रधान और पंचायत सचिव को कार्य कराने के निर्देश दिए। विद्यालय में टाईलीकरण के कार्य को जल्दी ही पूरे करने के आदेश दिए गए।


एडीओ पंचायत ने बताया कि चार पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया है पंचायत सचिवालय पर आयुष्मान कार्ड और गोवंश पशुओं के सर्वेक्षण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहलिया अब्दालनगर में इंचार्ज अध्यापक रिजवान हुसैन छुट्टी पर मिले, जबकि स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कौशिक सबसेना बच्चों को पढ़ाई कराते मिले।

शिक्षक छुट्टी पर बच्चों को पढ़ाता मिला चपरासी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link