Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 26, 2022

primary ka master: विद्यालय के शौचालय का लिंटर गिरा

 मंडावली / नजीबाबाद। प्राथमिक विद्यालय लाककला के शौचालय का लिंटर गिर गया। छुट्टी होने के कारण विद्यार्थी विद्यालय नहीं आए थे जिस कारण बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग और विद्यालय के शिक्षकों पर विद्यार्थियों की । के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। सुरक्षा



गांवाहककला स्थित प्राथमिक विद्यालय के शौचालय का लिंटर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ अजे गिर गया। मुख्य अध्यापक आकिल हैदर का कहना है कि छह वर्ष पूर्व विद्यालय में शौचालय का निर्माण कराया गया था। शौचालय के पीछे अधिक गहराई होने के कारण दीवारों में दरारें आ गई थीं इसकी सूचना कई बार ग्राम प्रधान और


शिक्षा विभाग को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।


गुरु तेग बहादुर सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को अवकाश घोषित किया गया। जिस कारण विद्यालय में विद्यार्थी नहीं आए। अवकाश रद्द होने की सूचना पर बृहस्पतिवार को मुख्य अध्यापक के साथ सिर्फ शिक्षक नरेश कुमार व शिक्षिका ममता ही विद्यालय पहुंचे थे विद्यालय में 78 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं, अगर विद्यार्थी विद्यालय आते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। लिटर गिरने की घटना के समय ग्रामीण बोनी गुप्ता, अमर सिंह, सुधीर, नसीम अहमद आदि ही विद्यालय के आसपास उपस्थित थे।

primary ka master: विद्यालय के शौचालय का लिंटर गिरा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link