Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, December 1, 2022

B.ed. news:बीएड काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी, 21700 सीटें खाली


बरेली। रुहेलखंड विव की ओर से चल रही बीएड काउंसिलिंग पूरी हो गई है। प्रदेश के 149 अल्पसंख्यक कॉलेजों में करीब दो हजार विद्यार्थियों ने बीएड में दाखिला लिया है। कॉलेजों में इस बार 21700 सीटें खाली रह गईं हैं।





प्रथम चरण में 1.17 लाख ने दाखिले लिए इसमें पूल काउंसलिंग का आंकड़ा 13 हजार तक पहुंचा था। सीधी काउंसलिंग में 1.04 लाख ने एडमिशन लिए। अल्पसंख्यक कॉलेजों में तीन दिन काउंसलिंग में दो हजार विद्यार्थियों ने दाखिले लिए । राज्य समन्वयक प्रो. पीबी सिंह का कहना है कि अल्पसंख्यक कॉलेजों में बीएड के दाखिले के बाद खाली बची सीटें तभी भरी जा सकेंगी जब कॉलेज इसकी मांग करेंगे और शासन इसके लिए अनुमति देगा

B.ed. news:बीएड काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी, 21700 सीटें खाली Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link