Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, December 8, 2022

OPS: पुरानी पेंशन बहाली ही डॉ. राम आशीष को सच्ची श्रद्धांजलि

 

प्रयागराज। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से डॉ. राम आशीष की पुण्यतिथि बुधवार को शहादत दिवस के रूप में मनाई गई। बालसन चौराहे से आजाद पार्क तक सैकड़ों सदस्यों ने कैंडल मार्च निकाला। डॉ. राम आशीष के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की।





वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली ही डॉ. राम आशीष सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश आईटी सेल प्रभारी सैय्यद दानिश इमरान, प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कनौजिया, संजय पटेल, जिला संयोजक जितेन्द्र उर्फ जीतू भाई, महामंत्री आरके यादव, नीलम सिंह, रविशंकर मिश्रा, महेंद्र यादव, नरेंद्र कुमार, सुरेंद्र प्रतापआदि शामिल रहे।

OPS: पुरानी पेंशन बहाली ही डॉ. राम आशीष को सच्ची श्रद्धांजलि Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link