Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, December 8, 2022

Primary ka master: दो शिक्षिका, एक वार्डेन, तीन रसोइयों की संविदा हुई समाप्त

कौशाम्बी, । फर्जी शैक्षिक अभिलेख पर कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल में वार्डेन, पूर्णकालिक व अंशकालिक शिक्षिका व रसोइयों के पद पर नौकरी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई हुई। जांच पड़ताल करने के बाद सभी आरोपितों की संविदा समाप्त कर दी गई है। जिला समन्यवक बालिका शिक्षा ने मंझनपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दी है। बेसिक शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से फर्जी अभिलेख पर नौकरी करने वालों में अफरातफरी मच गई है।





कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कौशाम्बी की वार्डेन शोभा कुमारी जैन निवासी गुरु शिकाला बाजार झांसी, साधना गुप्ता अंशकालिक शिक्षिका केजीबीवि मंझनपुर निवासी नया बाजार भरवारी, निधि केसरवानी पूर्ण कालिक शिक्षिका नेवादा निवासी एडीए कॉलोनी नीमसराय प्रयागराज, सुमन देवी सहायक रसोइया केजीबीवि कौशाम्बी निवासी बबुरा मंझनपुर, प्रेमकुमारी सहायक रसोइया केजीबीवि सरसवां निवासी बरइन का पुरवा मंझनपुर व रेखा देवी मुख्य रसोइया चायल निवासी सनई अजुहा सैनी ने शैक्षिक अभिलेखों में हेराफेरी कर नौकरी हासिल की थी।


जांच के दौरान सभी के शैक्षिक अभिलेख फर्जी पाए गए। इसकी जांच रिपोर्ट जिला समन्यवक बालिका योगेश तिवारी ने उच्चाधिकारियों को भेजी। सभी की संविदा समाप्त करते हुए डीसी ने मंगलवार को मंझनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है। डीसी ने बताया कि सभी के शैक्षिक अभिलेख फर्जी मिलने पर विभागीय कार्रवाई करते हुए सेवा समाप्त कर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Primary ka master: दो शिक्षिका, एक वार्डेन, तीन रसोइयों की संविदा हुई समाप्त Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link