Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, July 26, 2023

हादसा: स्कूल बस पलटी 14 विद्यार्थी हो गए घायल

 पश्चिमशरीरा (कौशाम्बी), । स्कूल बस के खाई में पलटने से 14 विद्यार्थी घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जिनका निजी अस्पताल में इलाज हुआ।


महेवाघाट के टिकरा स्थित एक निजी स्कूल में चित्रकूट के राजापुर व सरधुआ थाना क्षेत्र के विद्यार्थी पढ़ते हैं। स्कूल की बस मंगलवार सुबह करीब सवा छह बजे सरधुआ के उदघटा गांव पहुंची। वहां से 14 विद्यार्थी सवार हुए। इसके बाद राजापुर के कई जगहों से छात्र बस में बैठे। बस करीब आठ बजे बैरागीपुर चौराहा के समीप पहुंची। साइकिल सवार को बचाने में बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।



हादसे में रक्षिता द्विवेदी, सुप्रिया, श्रेया द्विवेदी, हर्षिता, सेजल, देवांश, अंकिता, ऋषभ समेत 14 विद्यार्थियों को चोटें आई थी। स्कूल प्रशासन पहुंच गया था। एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह और सीओ मंझनपुर अभिषेक सिंह भी पहुंचे।

हादसा: स्कूल बस पलटी 14 विद्यार्थी हो गए घायल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link