Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, July 26, 2023

स्कूली छात्र 25 रुपये में देख सकेंगे अपना विधानभवन

 लखनऊ। पहली बार आम लोग विधानभवन के अंदर की खूबसूरती को अंदर से देख सकेंगे। अगस्त में मानसून सत्र के बाद विधानभवन घूमने के लिए विशेष वेबसाइट लॉन्च की जाएगी। इसके जरिए घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकेगी। आनलाइन बुकिंग में स्कूली छात्रों के लिए 25 रुपये टिकट रखा गया है। कॉलेज छात्रों का टिकट 50 रुपये होगा जबकि अन्य को 100 रुपये शुल्क देना होगा। जो लोग शुल्क देने में अक्षम होंगे, उनका



अध्यक्ष के पास होगा। ये शुल्क इसलिए रखा गया है ताकि विधानभवन की गरिमा बरकरार रहे। वेबसाइट से बुकिंग के साथ ही आपको तारीख और समय अलॉट हो जाएगा। एक दिन में अधिकतम पांच स्लाट बुक किए जाएंगे। एक स्लाट में 20 लोगों को एक साथ विधानसभा देखने की अनुमति दी जाएगी। यानी एक दिन में अधिकतम 100 लोग शुल्क माफ करने का अधिकार विधानसभा विधानसभा का दीदार कर सकेंगे।


कॉलेज छात्रों का टिकट 50 रुपये और अन्य का 100 रुपये होगा शुल्क विधानसभा देखने की मानसून सत्र से पहले शुरू होगी ऑनलाइन 

बुकिंग

स्कूली छात्र 25 रुपये में देख सकेंगे अपना विधानभवन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link